Accused arrested who threaten to kill Rajasthan cm bhajan Lal Sharma from Bikaner jail
Bhajan Lal Sharma: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. घटना के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क अलर्ट मोड पर आ गईं और जेल परिसर में सघन तलाशी अभियान शुरू किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सीएम को बीकानेर सेंट्रल जेल से सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के फोन पर धमकी दी गई थी.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर कैदी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान बीकानेर सेंट्रल जेल में बंद आदिल के रूप में हुई. जेल प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन के दौरान आदिल को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक, आदिल को बीते दिनों पाली जेल से बीकानेर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.
जेल अधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि कैदी आदिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वह पहले भी अपनी नसें काटने की कोशिश कर चुका है. गिरफ्तार कैदी से पूछताछ की जा रही है.
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धमकी मिली हो. इससे पहले भी उन्हें दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. यह धमकी भरे कॉल दोनों बार दौसा जिले की श्यालावास में स्थित विशिष्ट जेल से ही आए थे. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की थी. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा जेलर और दो जेल कर्मियों पर गाज गिरी थी.
बता दें कि 27 मार्च को राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी मिली थी. बदमाश ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर डिप्टी सीएम को मारने की धमकी दी थी. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया था. घाटगेज स्थित जेल में रात को लगभग सात घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था.
इसे भी पढ़ें: किरोड़ी लाल मीणा ने वसुंधरा राजे और पीएम मोदी को लेकर खोले कई राज, कहा- ‘जब संबंध बिगड़ गए थे तो…’