Fashion

Accident In Kota Union Minister Pralhad Joshi Said Chambal River Front Investigated By SIT Ann | Rajasthan News: कोटा में चंबल रिवर फ्रंट हादसे पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी बोले


Rajasthan: भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री प्रहलाद जोशी ने कोटा में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प सभा अंता और दशहरा मैदान कोटा के सभा स्थलों का मौका निरीक्षण किया और कोटा में मीडिया से बातचीत में विधायक और मंत्री शान्ति धारीवाल पर जमकर प्रहार किए और आरोप लगाया कि चंबल रिवर फ्रंट में मौत की आगोश में समाये वल्डक्लास इंजीनियर और उसके सहायक की मृत्यु, हत्या है और इसके लिए मंत्री शान्ति धारीवाल जिम्मेवार हैं. रिवर फ्रंट की घंटी को जबरदस्ती चालू करने का राजनैतिक दबाव धारीवाल नें बनाया हुआ था, जिसके चलते यह दुर्घटना हुई और दो निर्दोष लोग मौत के मुंह में समा गए. बीजेपी सरकार बनते ही रिवर फ्रंट की विशेष जांच करवाई जाएगी.

‘चम्बल रिवर फ्रंट में महा भ्रष्टाचार हुआ’
उन्होंने कहा कोटा के चंबल रिवर फ्रंट में महाभ्रष्टाचार हुआ है और इस पर दो निर्दोष लोग बलिदान हो गए, इसकी पूरी-पूरी जांच एसआईटी से कराई जाएगी. उन्होंने सीधा आरोप लगाते हुए कहा है कि कोटा उत्तर के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री शान्ति धारीवाल विश्वस्तरीय इंजीनियर और उसके सहायक की मौत के लिए जिम्मेदार हैं. बीजेपी सरकार बनते ही इसकी जांच करवाई जाएगी. केंद्रीय मंत्री जोशी ने कोटा उत्तर विधानसभा के नागरिकों को आव्हान किया है कि वे महिलाओं की मयार्दा को अपमानित करंने वाले, महारानी पद्मिनी और हाड़ी रानी के शौर्य वाले राजस्थान को अपमानित करने वाले, गहलोत सरकार के मंत्री शान्ति धारीवाल को सबक सिखाएं.

‘गहलोत बताएं कांग्रेस के विधायक भरत सिंह के पत्रों का क्या जवाब है’
उन्होंने खनन मंत्री प्रमोद भाया पर गुंडागर्दी और खनन भ्रष्टाचार के आरोप लगाए केंद्रीय मंत्री जोशी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से जवाब मांगते हुए कहा है कि गहलोत बताएं कांग्रेस के विधायक भरत सिंह के पत्रों का क्या जवाब है, वहीं उन्होंने कांग्रेस विधायक रामनारायण मीणा द्वारा सरकार पर लगाए आरोपों पर गहलोत सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत से उनके राज्य के शिक्षक खुद कहते हैं कि भ्रष्टाचार होता है, आपने क्या किया? उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले में जो लोग आरोपी चिन्हित हुए वे मुख्यमंत्री गहलोत के खासम खास है, दाएं – बाएं रहने वाले लोग हैं. इसी तरह लाल डायरी उनके विधायक नें ही उजागर की है.

सत्ता पक्ष के लोग अपराध में लिप्त  
जोशी नें कहा राजस्थान में भ्रष्टाचार और अपराध के विरुद्ध कार्रवाईयां नहीं होती, उसमें खुद सत्ता पक्ष के लोग लिप्त रहते हैं. इसीलिए राजस्थान में ई डी और दूसरी संस्थाओं को आना पड़ता है. अगर गहलोत साहब खुद जांच कर लेते तो इनको आने की जरूरत ही नहीं पड़ती. केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा कि हम जनता को भगवान भरोसे नहीं छोड़ सकते, भ्रष्टाचारियों और अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे, जनता के साथ किसी भी तरह का अन्याय, अपराध करने वालों को बक्सा नहीं जाएगा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार राजस्थान में बनने पर एसआईटी गठन कर प्रभावी कार्यवाही कर उचित दंड दिलवायेंगे.  

ये भी पढ़ें: WATCH: ग्वालियर में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप के पास से छात्रा का अपहरण, CCTV फुटेज वायरल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *