Access To Favorite Chats On WhatsApp Will Be Easier, Testing Of New Feature Continues – WhatsApp पर फेवरेट चैट तक आसान होगी पहुंच, नए फीचर का परीक्षण जारी

व्हाट्स एप यूजर्स की सुविधा बढ़ाने के लिए कई तरह के विकल्पों पर काम कर रहा है.
नई दिल्ली:
मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्स एप (WhatsApp) कथित तौर पर एंड्रॉयड के लिए एक नए फीचर का परीक्षण कर रहा है, जिसमें यूजर को एक विशेष फिल्टर की सुविधा होगी, जो चैट टैब से उनके फेवरेट लिस्ट तक तुरंत पहुंच सुनिश्चित करेगा. डब्ल्यूएबीटा इंफो के मुताबिक, यह फीचर ऐप के भविष्य के अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें
रिपोर्ट के अनुसार, यह नया टूल यूजर को अपने खास कान्टेक्ट्स और ग्रुप्स को फेवरेट के तौर पर मार्क करने की अनुमति देगा, जिससे जरूरी चैट को प्रायोरिटी देना और उन लोगों तक पहुंचना आसान हो जाएगा, जिनके साथ वे अक्सर जुड़ते हैं.
इस बीच, व्हाट्सएप कथित तौर पर एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को एंड्रॉयड पर स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की अनुमति देगा.
‘क्विक रिएक्शन फीचर फॉर स्टेटस अपडेट’ के साथ यूजर्स स्टेटस अपडेट पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे.
ये रिएक्शन कन्वर्सेशन थ्रेड की बजाय स्टेटस स्क्रीन पर होंगे.