Abvp Foundation Day Celebration 75 In Rajasthan University Four Day Program Detail Ann
ABVP Foundation Day Celebartion: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इसके लिए कुल चार दिन तक कार्यक्रम हो रहे हैं. राजस्थान विवि में 9 जुलाई को स्वच्छता अभियान चलाया गया और 12 जुलाई तक लगातार कार्यक्रम होंगे. इसके लिए हर दिन का कार्यक्रम तय किया जा चुका है. राजस्थान विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष भारत भूषण यादव का कहना है कि इस वर्ष विवि में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं. चार दिन तक यह कार्यक्रम चलेगा. इस दौरान कई कार्यक्रम विद्यार्थियों द्वारा भी किये जा रहे हैं.
वहीं, विवि के इकाई मंत्री रोहित मीणा ने बताया कि पूरे परिसर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही सैकड़ों पौधे भी लगाए गए हैं, जिसे लेकर यहां के छात्रों में खूब उत्साह है. विवि को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है. 10 जुलाई को दोपहर एक बजे शोभायात्रा, 11 जुलाई को हुनरबाज कार्यक्रम और 12 को पेन और कापी वितरण संगोष्ठी होगी.
कब हुई थी ABVP की स्थापना?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 9 जुलाई 1949 को स्थापना हुई थी. इसलिए 9 जुलाई को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह 75वां वर्ष है. मगर, पिछले साल से 1 वर्ष से विद्यार्थी परिषद का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जयपुर विद्यार्थियों के मध्य व समाज के मध्य विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. विद्यार्थी परिषद राजस्थान की विश्वविद्यालय इकाई ने विश्वविद्यालय में 500 पौधे लगाने का संकल्प लिया और परिसर में सफाई का अभियान चलाया है.
यहां भी हो रहा है कार्यक्रम
इस दौरान जयपुर महानगर के विभिन्न विद्यालयों और कॉलेजों में संगोष्ठी, पेंटिंग प्रतियोगित, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन हो रहा है. इसके साथ ही जयपुर महानगर ने भी 1000 पौधेलगाने का संकल्प लिया है. इसका शुभारंभ संस्कृत कॉलेज पोद्दार कॉलेज से किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थापना दिवस के उपलक्ष में आर्टिकल राइटिंग कंपटीशन जयपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया.