ABVP Attacks JDU MP Kaushalendra Kumar Controversial Statement Regarding Ram Temple ANN
नालंदा: जेडीयू कोटे से सांसद कौशलेंद्र कुमार (Kaushalendra Kumar) ने शुक्रवार को एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिहार शरीफ के नालंदा कॉलेज पहुंचे थे. कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सांसद कौशलेंद्र कुमार ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया था. राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के न्योता के सवाल पर सांसद भड़क गए और विवादित बयान दे दिया. विवादित बयान आने के बाद राजनीतिक गरमा गई है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शनिवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला दहन किया गया. जेडीयू सांसद कौशलेंद्र कुमार का पुतला फूंका गया. जिस स्थल से बयान दिया गया था उस स्थल पर गया गंगा जल छींटा गया.
‘हम भगवान राम से प्रार्थना करते हैं कि सांसद को बुद्धि दें’
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्य सज्जन कुमार ने कहा कि इस शुभ घड़ी के समय इस तरह का विवादित बयान दिया गया. जिससे सभी को मानसिक पीड़ा हुई है. इस विवादित बयान को लेकर सांसद का पुतला फूंका गया है. वहीं, आगे कहा कि जिस तरह से कॉलेज में दुष्ट रावण व्यक्ति ने विवादित भाषा का प्रयोग किया है सभी को मानसिक पीड़ा हुई है. हम भगवान राम से प्रार्थना करते हैं कि सांसद को बुद्धि दें.
सांसद कौशलेंद्र कुमार ने दिया था ये बयान
सांसद कौशलेंद्र कुमार से जब सवाल किया गया था कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है. इस सवाल पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने विवादित बयान देते हुए कहा कि किसी के बेटा की शादी है जो वो न्योता दे रहा है, वो न्योता क्यों दे रहे हैं किसी के पिता जी के श्रद्धा है, जो न्योता दे रहा है वो बेवकूफ आदमी है. अयोध्या सबका है.