Fashion

Abu Road Sadar murder case accused arrested who killed his father in Sirohi ANN |


Sirohi Murder: राजस्थान के सिरोही के आबूरोड़ सदर थाना क्षेत्र में 30 मार्च यानी रविवार को एक बेटे ने अपने पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. वारदात की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे थे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करके आरोपी बेटे की तत्काल गिरफ्तारी को लेकर निर्देश दिये थे. आबूरोड़ सदर पुलिस ने आरोपी बेटे पदमाराम गरासिया को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या कहती है पुलिस

आबूरोड़ सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि भक्योरजी निवासी बदाराम गरासिया आयु (50) वर्ष अपने घर के पास स्थित खेत पर परिवार के साथ गेहूं काट रहा था. उसका बेटा पदमाराम उम्र (22) वर्ष घर पर आराम कर रहा था. इस पर पिता ने बेटे पदमाराम को डांटा. पिता ने बेटे से कहा कि घर पर बैठे हो और गेहूं कटाई करने खेत चलो. इस पर बेटे पदमाराम को गुस्सा आ गया. उसने अपने पिता की पीठ पर धारदार चाकू से हमला कर दिया. मौके पर खून बहने लगा. इस पर उसकी पत्नी और बेटी दौड़कर घर आई. बदाराम को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन उसने रास्ते में दम तोड़ दिया. इस पर परिजन उसे फिर घर ले आए और घटना की सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलने पर गिरवर चौकी प्रभारी कैलाशचंद मय टीम पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. सूचना मिलने पर डीएसपी गोमाराम, सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह भी मौके पर पहुंचे. मोबाइल जांच टीम सिरोही से पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए. वहीं पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने फिर पोस्टमार्टम करवा शव परिवार को सौंप दिया. घटना के बाद से आरोपी बेटा पदमाराम गरासिया फरार हो गया था जिसको अब गिरफ्तार कर दिया है. मृतक के 17 और 15 साल की दो बेटियां भी हैं.

इसे भी पढ़ें: शॉट सर्किट से घर में लगी आग, मदद के लिए चिल्लाता रह गया दिव्यांग, जिंदा जलकर दर्दनाक मौत

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *