Abu Dhabi Crown Prince Sheikh Khalid bin Zayed Al Nahyan arrives in Delhi will meet PM Modi tomorrow
UAE President In India: पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अबू धाबी के ‘क्राउन प्रिंस’ शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान रविवार (8 सितंबर) को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली पहुंचते ही क्राउन प्रिंस का औपचारिक स्वागत भी किया गया. शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पीएम मोदी के निमंत्रण पर 9-10 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने जानकारी देते हुए कहा कि 9 सितंबर (सोमवार) को क्राउन प्रिंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. साथ ही द्विपक्षीय सहयोग के कई क्षेत्रों पर चर्चा करेंगे. इसके बाद उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने का कार्यक्रम है. फिर वह महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट भी जाएंगे. 10 सितंबर (मंगलवार) को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस बिजनेस फोरम में भाग लेने के लिए मुंबई जाएंगे, जिसमें दोनों देशों के कारोबारी नेता भाग लेंगे.
भारत और UAE के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और यूएई के बीच ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं. हाल के सालों में भारत और यूएई के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी राजनीति, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में गहरी हुई है. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि क्राउन प्रिंस की यात्रा भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी. साथ ही नए और उभरते क्षेत्रों में साझेदारी के लिए रास्ते खोलेगी.
🇮🇳-🇦🇪| A new milestone in a historic relationship.
His Highness Shk Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan, Crown Prince of Abu Dhabi arrived in Delhi on his first official visit to India.
Warmly received by @CimGOI @piyushgoyal and accorded a ceremonial welcome. pic.twitter.com/ZDDDDP6ppw
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 8, 2024
फरवरी में PM मोदी ने किया था UAE का दौरा
इस साल फरवरी में पीएम मोदी ने यूएई का दौरा किया था. जहां उन्होंने भारत-यूएई द्विपक्षीय संबंधों पर यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ चर्चा कर आठ समझौतों भी किए थे. पीएम मोदी और राष्ट्रपति अल नाहयान ने भारत-मध्य पूर्व यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर भारत और यूएई के बीच एक अंतर-सरकारी ढांचे के निर्माण के लिए समझौता ज्ञापन का स्वागत किया, जो क्षेत्रीय संपर्क को आगे बढ़ाने में यूएई और भारत के उठाए गए कदमों को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: ‘मुझे लगता है कि…’ PM मोदी की दोस्त जॉर्जिया मेलोनी को इंडिया पर यकीन, वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिल कह दी बड़ी बात!