News

Abu Azmi Aurangzeb Remarks Row Chirag Paswan Attack On RJD SP And Congress Says create fight between Hindus and Muslims | अबू आजमी की औरंगजेब वाली टिप्पणी पर भड़के चिराग पासवान, बोले


Chirag Paswan On Abu Azmi Remarks: औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार (06 मार्च, 2025) को समाजवादी पार्टी (सपा), आरजेडी और कांग्रेस पर हमला किया. सपा विधायक (निलंबित) अबू आजमी की टिप्पणी को लेकर कहा कि जिस तरह से इस विवाद की शुरुआत की गई वो गलत है.

उन्होंने अपनी बात आगे रखते हुए कहा कि जो भी शख्स इतिहास को जानता है वह जानता है कि औरंगजेब किस तरह का क्रुर शासक था. उन्होंने कहा, ‘समाज में केवल हिंदू-मुसलमान में विद्वेष पैदा करना और उनमें लड़ाई कराना ही आरजेडी, सपा और कांग्रेस जैसे दलों का काम है. आरजेडी, सपा और कांग्रेस जैसे दलों ने हमेशा से एक धर्म विशेष के लोगों की चीजों पर पर्दा डालने का काम किया है. यह दल केवल तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं और केवल एक धर्म विशेष के लिए ही काम करते हैं और बहुसंख्यक लोगों का अनादर करते हैं.’

विधानसभा सत्र से निलंबित हुए अबू आजमी

विवाद बढ़ने के बाद बुधवार को सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से मौजूदा सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. महाराष्ट्र के संसदीय कार्य मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने सदन के पटल पर अबू आजमी के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया, जिसे सदन ने पारित कर दिया. इस सत्र के दौरान अबू आजमी के विधानसभा परिसर में घुसने पर रोक रहेगी.

अबू आजमी के बयान से गरमाई राजनीति

इससे पहले मंगलवार को अबू आजमी के औरंगजेब की तारीफ वाले बयान का मुद्दा महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदनों में गूंजा. उनके इस बयान को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति के सदस्यों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और आजमी को विधानसभा से निलंबित करने की मांग की थी. उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने की भी मांग की गई. हालांकि, समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सफाई भी दी. उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया.

अबू आजमी ने क्या कहा था?

बता दें कि सोमवार को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी. अबू आजमी ने कहा था, ‘औरंगजेब इंसाफ पसंद बादशाह था. उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना. मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता हूं. औरंगजेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण करवाया. औरंगजेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *