Absolutely Believe It Was A Success: US On Recently Concluded G20 Leaders Summit In Delhi – पूरा विश्वास है कि यह सफल रहा: G20 शिखर सम्मेलन के लिए अमेरिका ने की भारत की तारीफ
वाशिंगटन :
भारत की अध्यक्षता में रविवार को दिल्ली में जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ. शिखर सम्मेलन को अमेरिका ने ‘पूर्ण सफल’ बताया है. अमेरिका के विदेश विभाग के आधिकारिक प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को एक नियमित प्रेसवार्ता में कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि यह सफल रहा. जी20 एक बड़ा संगठन है. रूस जी20 का सदस्य है. चीन जी20 का सदस्य है.”. उन्होंने मीडिया के उस सवाल का जवाब दिया जिसमें पूछा गया था कि क्या जी20 शिखर सम्मेलन सफल रहा.