News

ABP News C Voter Survey Whose Speech In Parliament On No Confidence Motion Most Effective


ABP CVoter Survey: संसद में विपक्ष की तरफ से केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि, पीएम मोदी के भाषण के बाद यह प्रस्ताव संसद में गिर गया था. अब अविश्वास प्रस्ताव पर बड़े नेताओं की तरफ से संसद में दिए गए भाषण को लेकर एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. 

इस सर्वे में लोगों से पूछा गया कि अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में किसका भाषण सबसे असरदार रहा? इसमें जनता ने हैरान करने वाले जवाब दिए हैं. सर्वे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं, 22 प्रतिशत लोगों का मानना है कि राहुल गांधी का भाषण सबसे असरदार था.

अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में किसका भाषण सबसे असरदार?

मोदी- 46%

अमित शाह- 14%

राहुल- 22%

अन्य- 9%

पता नहीं- 9%

नोट- संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हुई चर्चा के बाद abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. सर्वे में 3 हजार 767 लोगों की राय ली गई है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *