Fashion

ABP Exclusive: पूर्व कोषाध्यक्ष सीताराम ने क्यों छोड़ी कांग्रेस, बताई बड़ी वजह, लग सकते हैं कई और झटके ?



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan Lok Sabha Election 2024:</strong> राजस्थान में <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> के दौरान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. मगर, कांग्रेस के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले पूर्व कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल के बीजेपी ज्वाइन किये जाने का कोई कारण साफ नहीं हो रहा था.<br /><br />अब उन्होंने खास बातचीत में बताया है कि आखिर क्यों कांग्रेस को छोड़ना पड़ा है. विद्याधर नगर से दो बार कांग्रेस के टिकट पर विधान सभा का चुनाव लड़ने वाले सीताराम अग्रवाल ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को दुनिया बड़ा नेता मान चुकी है. इसलिए अब उनका समर्थन करना है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार 400 से अधिक सीटें जीतेगी लेकिन जयपुर में सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतना मेरा धर्म बन गया है.<br /><br />उन्होंने चुनाव हारने के बाद नैतिकता के आधार पर कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. मगर, कांग्रेस की राजस्थान वेबसाइट पर अभी भी सीताराम अग्रवाल को कोषाध्यक्ष के रूप में दिखाया जा रहा है. वहीं, सूत्रों का कहना है सीताराम के कांग्रेस से जाने के बाद कई और दिग्गज बीजेपी ज्वाइन करने वाले हैं. ये झटके जल्द ही लग सकते हैं.&nbsp;<br /><br /><strong>लोगों का दबाव था ?</strong><br />सीताराम अग्रवाल का कहना है कि उनके लोगों का कांग्रेस छोड़ने का बहुत दबाव था. उन्होंने बताया कि बहुत मेहनत करने के बाद भी दो बार से लगातार विद्याधर नगर विधान सभा सीट से बड़े वोटों के अंतर् से हार मिल रही है. जिसके बाद वहां के समीकरण के अनुसार चुनाव जीतना बेहद मुश्किल है. हमारा परिवार, सलाहकार, समर्थक कहने लगे थे कि मैं इंसान ठीक हूं लेकिन पार्टी विधान सभा के हिसाब ठीक नहीं है. अब जब दो चुनाव हार गया तो पार्टी छोड़नी पड़ी. बीजेपी ने मुझे पार्टी में लिया और सम्मान दिया है. इसके लिए बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का बहुत-बहुत आभार.&nbsp;<br /><br /><strong>’पद के लिए नहीं गया हूं'</strong><br />सीताराम का कहना है कि मैं बीजेपी में पद के लिए नहीं गया हूं और न ही पद का मोहताज हूं. इसकी मुझे कोई लालसा भी नहीं है. कांग्रेस में भी बिना पद के लिए गया था और बीजेपी में भी पद की कोई चाहत नहीं है. मेरी बस एक ही इच्छा है कि राजस्थान में बीजेपी सभी सीटों पर चुनाव जीते. मुझे अपना काम दिखाने का अवसर मिला है. पीएम <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://www.abplive.com/topic/narendra-modi" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> देश के बेहतर नेता है. पीएम मोदी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व में बड़े नेता है. हमारा धर्म है कि बीजेपी को 400 पार ले जाना है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ेंं: <a title="Ram Navami 2024: भरतपुर में फिर होगी राम जन्मोत्सव की धूम, अयोध्या जैसा दिखेगा नजारा, कैसी है तैयारी?" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/ram-navami-2024-shobha-yatra-will-be-in-bharatpur-ram-janmotsav-celebration-rajasthan-ann-2662129" target="_self">Ram Navami 2024: भरतपुर में फिर होगी राम जन्मोत्सव की धूम, अयोध्या जैसा दिखेगा नजारा, कैसी है तैयारी?</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *