Fashion

ABP Cvoter Lok Sabha Elections 2024 Opinion Poll How Many Seats Will BJP NDA Get In UP


ABP Lok Sabha Chunav Survey 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रणनीति बनाने के साथ ही तैयारियां तेज कर रखी हैं. लगातार तीसरे कार्यकाल की उम्मीद लगाए बैठे बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी दलों के नेता एक्टिव हैं. लोकसभा चुनाव में सबकी निगाहें उत्तर प्रदेश पर टिकी होती हैं क्योंकि यहां सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं, जो केंद्र की सत्ता का मार्ग तैयार करती हैं. पीएम मोदी बीते कुछ महीनों में कई बार यूपी के दौरे पर आए हैं. जिससे साफ संकेत है कि बीजेपी का ध्यान यूपी पर सबसे ज्यादा है. 

पिछले दो चुनावों में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन भी शानदार रहा है. ऐसे में पार्टी यहां अपना जनाधार बनाए रखने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. इस बीच जनता के मन में क्या चल रहा है ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने लोकसभा चुनाव सबसे बड़ा ओपनियन पोल किया है. आपको बताते हैं कि इस ओपनियन पोल के अनुसार आगामी लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी को क्या कुछ हासिल होने वाला है. 

यूपी में बीजेपी को कितनी सीटें?

लोकसभा चुनाव के इस सबसे ताजा ओपनियन पोल के अनुसार, 2024 में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी में 73-75 सीटें मिलने की संभावना है. जबकि कांग्रेस+एसपी को 4-6 सीटें, बीएसपी को 0-2 सीटेंं मिल सकती हैं. वोट शेयर की बात करें तो यूपी में एनडीए को 49 प्रतिशत वोट मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस+एसपी को 35 प्रतिशत, बीएसपी को 5 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं. 

पिछले दो चुनाव के नतीजे

यूपी के पिछले दो लोकसभा चुनाव के नतीजों पर नजर डालें तो 2014 में एनडीए को 73 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. सपा ने पांच और कांग्रेस ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं 2019 में एनडीए को 64, बसपा को 10, सपा को 5 और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिली थी.

नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने 2024 का पहला ओपिनियन पोल किया है. सर्वे में सभी 543 लोकसभा सीटों पर 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है. सर्वे 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. सर्वे के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है.  

ये भी पढ़ें- 

Haridwar News: सीएम मनोहर लाल खट्टर का गीता पर बयान, बताया- क्यों किया स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *