ABP C Voter Survey Rahul Ahead Or Behind In The Race For The Post Of PM Shocking Answer Found In The Survey Modi Rahul Gandhi
ABP News C-Voters: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. एक के बाद एक विपक्षी दलों के तमाम नेता बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की रणनीति बना रहे हैं. ऐसे में अब चर्चा ये है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम पद की रेस में कहां खड़ें हैं?
एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने मोदी सरकार के नौ साल पूरा होने को लेकर देश का मूड जाना. पीएम पद के लिए लोगों की पहली पसंद कौन है? क्या है देश में सबसे बड़ी समस्या? पीएम पद की दौड़ में राहुल आगे या पीछे?
आइये पढ़ते हैं जनता का मूड
पीएम की पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
- मोदी-49%
- राहुल-18%
- नीतीश-1%
- योगी-6%
- ममता-2%
- केजरीवाल-5%
- अन्य-19% >>
मोदी और राहुल में पीएम की पसंद कौन?
स्रोत- सी वोटर
- मोदी-56%
- राहुल-35%
- दोनों नहीं-5%
- पता नहीं-4 %
इस वक्त देश का सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?
स्रोत- सी वोटर
- बेरोजगारी- 28%
- महंगाई-22%
- भ्रष्टाचार-6%
- गरीबी-7%
- विकास-6%
- पता नहीं- 7%
- अन्य-24%>>
आखिर में सवाल था कि केंद्र सरकार के कामकाज से जनता कितनी खुश है…
स्रोत- सी वोटर
- खुश- 71%
- नाखुश- 27%
- पता नहीं-2%
गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव को लेकर की भविष्यवाणी, बोले…
बता दें, गुरुवार (25 मई) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के एक दिवसीय दौरा के दौरान दावा कर कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनेंगे और कांग्रेस लोकसभा में अपनी मौजूदा सीटें भी हासिल नहीं कर पाएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, शाह ने कहा, ”नरेंद्र मोदी अगले वर्ष 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. कांग्रेस विपक्षी पार्टी होने का दर्जा खो चुकी है और लोकसभा में वर्तमान में उसकी जितनी सीटें हैं वो भी हासिल नहीं कर पाएगी.”
यह भी पढ़ें.