News

ABP C Voter Survey On Madhya Pradesh Elections 2023 CM Face Congress, BJP, Shivraj Singh Chouhan, Kamalnath


ABP News C Voter Survey On MP Elections: देश के आम चुनाव में एक साल से भी कम वक्त बचा है. उससे पहले कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे. इनमें से पांच राज्यों में तो इस साल के अंत तक चुनाव कराए जाने हैं. जिनमें मध्य प्रदेश भी शामिल है. यहां 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) ने जीत हासिल की थी, लेकिन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के बाद बीजेपी सत्ता में काबिज हुई.

मध्य प्रदेश के चुनाव को देखते हुए सभी मुख्य दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता लगातार राज्य का दौरा कर रहे हैं तो मंगलवार (27 जून) को पीएम मोदी ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देते हुए इलेक्शन का शंखनाद कर दिया है. 

मध्य प्रदेश चुनाव का ओपिनियन पोल किया

ऐसे सियासी माहौल के बीच जनता के मन में क्या है, ये जानने के लिए एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. इस पोल में मध्य प्रदेश के मुद्दों से लेकर सीटों और सीएम चेहरे तक, और बीजेपी-कांग्रेस से जुड़ा लगभग हर सवाल किया गया. इनमें से कई सवालों के नतीजे तो बेहद हैरान करने वाले रहे. आपको बताते हैं कि इस ओपिनियन पोल में क्या-क्या सवाल किए गए और उनके क्या नतीजे रहे. 

मध्य प्रदेश में किसको कितनी सीट मिल सकती हैं? (कुल सीट- 230)
स्रोत- सी वोटर
बीजेपी-106-118
कांग्रेस-108-120
बीएसपी-0-4
अन्य-0-4

किसको कितनी प्रतिशत वोट मिल सकती हैं? (कुल सीट- 230)
बीजेपी-44%
कांग्रेस-44%
बीएसपी-2%
अन्य-10%

सीएम की पसंद कौन?
शिवराज- 37%
कमलनाथ-36%
सिंधिया- 12%
दिग्विजय-1%
अन्य-14%

सबसे बड़ा मुद्दा क्या?
बेरोजगारी- 33%
महंगाई-16%
भ्रष्टाचार-7%
बुनियादी सुविधाएं-7%
स्थानीय मुद्दा-18%
अन्य-10%
पता नहीं-9%

मोदी-राहुल में डायरेक्ट पीएम चुनना हो तो किसे चुनेंगे?
नरेंद्र मोदी-68%
राहुल गांधी-29%
पता नहीं- 3%

पीएम की पसंद कौन?
नरेंद्र मोदी– 57%
राहुल गांधी-18%
योगी- 8%
केजरीवाल- 3%
अन्य- 14%

नेता विपक्ष कमलनाथ के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट- 31%
कम संतुष्ट- 36%
असंतुष्ट- 28%
पता नहीं- 5%

सीएम के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट- 40%
कम संतुष्ट- 25%
असंतुष्ट- 33%
पता नहीं- 2%

राज्य सरकार के कामकाज से कितना संतुष्ट?
बहुत संतुष्ट- 40%
कम संतुष्ट- 27%
असंतुष्ट- 31%
पता नहीं- 2%

कर्नाटक, हिमाचल में हार के बाद क्या लगता है एमपी में भी डबल इंजन फॉर्मूला फेल होगा?
हां- 40%
नहीं-45%
पता नहीं-15%

मध्य प्रदेश में किसके हिंदुत्व पर ज्यादा भरोसा?
शिवराज-42%
कमलनाथ-44%
पता नहीं-14% 

AAP के चुनाव लड़ने से क्या कांग्रेस को नुकसान होगा?
हां-42%
नहीं-39%
पता नहीं-19%

एमपी में किसके प्रचार से कांग्रेस को ज्यादा फायदा होगा?
मल्लिकार्जुन खरगे-13%
राहुल गांधी-25%
प्रियंका गांधी-25%
पता नहीं-37%

बागेश्वर सरकार जिस हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं क्या वो चुनावी मुद्दा बनेगा?
हां-35%
नहीं-42%
पता नहीं-23%

बागेश्वर सरकार के बयानों का चुनाव में फायदा किसे मिलेगा?
बीजेपी-38%
कांग्रेस-33%
दोनों को नहीं-20%
पता नहीं-9%

पीएम मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर कांग्रेस ने सेल्फ गोल किया?
हां-50%
नहीं-20%
पता नहीं-30%

मोदी के दौरों से मध्य प्रदेश में बीजेपी को फायदा होगा?
हां-51%
नहीं-36%
पता नहीं-13%

नोट: abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने मध्य प्रदेश में सबसे बड़ा ओपिनियन पोल किया है. ओपिनियन पोल के नतीजे पूरी तरह से लोगों से की गई बातचीत और उनके द्वारा व्यक्त की गई राय पर आधारित हैं. इसके लिए abp न्यूज़ ज़िम्मेदार नहीं है. सर्वे में 17 हजार 113 लोगों की राय ली गई है. सर्वे 26 मई से 26 जून तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है. 

ये भी पढ़ें- 

UCC Issue: पीएम मोदी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड पर दिया बयान तो असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘UCC की नहीं, हिंदू…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *