News

ABP C Voter Survey 2024 INDIA Alliance will get shock in Andhra Pradesh as Votes Percentage is not visible even in double digits against YSRCP NDA Lok Sabha Elections 2024


ABP Cvoter Survey 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन को दक्षिण भारत के एक राज्य में बड़ा झटका लग सकता है. आंध्र प्रदेश में विपक्षी गठजोड़ दहाई के आंकड़े में भी वोट हासिल करने में कामयाब होता नहीं दिख रहा है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि यह बात एबीपी न्यूज और सी वोटर के ताजा सर्वे के जरिए सामने आई है. आंध्र प्रदेश का मूड भांपने वाले इस ओपीनियन पोल की मानें तो वहां पर इंडिया गठजोड़ को सिर्फ तीन फीसदी वोट मिलने की संभावना है. 

सर्वे के नतीजे चौंकाते हैं और बताते हैं कि इस चुनाव में इंडिया गठजोड़ का सबसे बुरा हाल हो सकता है. वह वोट प्रतिशत के मामले में सबसे पीछे रह सकता है. अन्य की बात करें तो उसे सात से 10 फीसदी वोट, वाईएसआरसीपी को 42 से 43 फीसदी वोट और एनडीए को 45 से 47 फीसदी वोट मिलने के आसार हैं.     

केंद्र के काम से आंध्र कितना संतुष्ट?

  • बहुत ज्यादा – 28%
  • कम – 36%
  • असंतुष्ट – 25%
  • पता नहीं – 11%

PM नरेंद्र मोदी के कामकाज से कितना संतुष्ट?

  • बहुत ज्यादा – 40%
  • कम – 36%
  • असंतुष्ट – 20%
  • पता नहीं – 4%

प्रधानमंत्री के लिए आंध्र प्रदेश की कौन पसंद?

  • नरेंद्र मोदी (बीजेपी से) – 57%
  • राहुल गांधी (कांग्रेस से) – 25%
  • दोनों ही नहीं – 2%
  • पता नहीं – 16%

एबीपी-सी वोटर ने कैसे किया यह सर्वे? 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हिंदी समाचार चैनल एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र की जनता का मूड समझने की कोशिश की है. सर्वे में दोनों राज्यों के तकरीबन 2600 लोगों की राय ली गई और इसे 31 मार्च, 2024 तक किया गया. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस पांच फीसदी है.

आंध्र प्रदेश में कब होने हैं चुनाव?

लोकसभा चुनाव के साथ आंध्र प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भी होंगे. कांग्रेस वहां भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ लड़ रही है. प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों और 175 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई को मतदान कराया जाएगा, जबकि चार जून, 2024 को मतों की गिनती की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में BJP ने लगाया पूरा जोर पर जनता को जगन मोहन रेड्डी ही पसंद, जानें किसे PM बनाना चाहते हैं लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *