ABP C Voter Opinion Poll VVIP Seats PM Modi Smriti Irani Rahul Gandhi Lok Sabha Election 2024
ABP C Voter Opinion Poll: देश के लोकसभा चुनाव को लेकर गर्म सियासी माहौल के बीच एबीपी न्यूज़ पिछले चार दिनों से लगातार ओपिनियन पोल के जरिए लोगों का मूड बता रहा है. एबीपी न्यूज़-सी वोटर के सर्वे में अनुमान जताया गया है कि बीजेपी का नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन( NDA) फिर से सत्ता में लौट सकता है. दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन इंडिया भी मजबूती से आगे बढ़ता दिख रहा है. आने वाले कुछ दिनों में आम चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा.
बीजेपी अपनी तैयारी में जुटी है तो कांग्रेस की भी तैयारी चल रही है. दिल्ली में बिहार, जम्मू कश्मीर और पंजाब के नेताओं के साथ कांग्रेस नेतृत्व की मीटिंग हुई. वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंच गए हैं. इन सियासी हलचल के बीच एबीपी न्यूज आज लेकर वीवीआईपी सीटों पोल.लेकर आया है.
इसमें बताया गया कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्या आगे होगा? केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सीट पर क्या होगा? स्मृति ईरानी इस बार अमेठी में आगे या पीछे? .मथुरा में हेमा मिलानी का क्या होने वाला है? .गाजियाबाद में वीके सिंह और गोरखपुर में रवि किशन का क्या होगा? बेगूसराय में गिरिराज सिंह जीतेंगे या हारेंगे? आज यानी मंगलवार (26 दिसंबर) को आने वाले पोल में सब कुछ साफ हो जाएगा.
राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी आगे या पीछे?
सर्वे के मुताबिक, पीएम मोदी वाराणसी सीट से फिर जीतेंगे. वहीं लखनऊ की लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह काफी आगे हैं. इसके अलावा गोरखपुर से बीजेपी के सांसद और एक्टर रवि किशन ठीक ठाक अंतर से आगे हैं.
अमेठी से स्मृति ईरानी काफी आगे हैं.