News

About 258 crore rupees spent on 38 foreign trips of PM Narendra Modi between May 2022 and December 2024


Prime Minister Foreign Visits: सरकार की ओर से गुरुवार (20 मार्च, 2025) को शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, मई 2022 से दिसंबर 2024 के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 38 विदेश यात्राओं पर लगभग 258 करोड़ रुपये खर्च हुए. इन यात्राओं में जून 2023 में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा सबसे महंगी थी, जिस पर 22 करोड़ रुपये से अधिक खर्च हुए.

विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गेरिटा ने राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे की ओर से पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में गुरुवार को यह जानकारी दी. खरगे ने सरकार से पूछा था कि पिछले तीन सालों में प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं की व्यवस्था पर भारतीय दूतावासों की ओर से कुल कितना खर्च किया गया है. उन्होंने होटल व्यवस्था, सामुदायिक स्वागत, परिवहन व्यवस्था और अन्य विविध व्यय जैसे प्रमुख मदों के अंतर्गत किए गए यात्रा-वार व्यय का विवरण भी मांगा.

मल्लिकार्जुन खरगे की मांग पर सरकार ने शेयर किए आंकड़े

इसके जवाब में मार्गेरिटा ने प्रधानमंत्री की ओर से 2022, 2023 और 2024 में किए गए विदेश यात्राओं पर देश-वार खर्च के आंकड़ों को सारणीबद्ध रूप में साझा किया. उनकी इन यात्राओं में आधिकारिक, उनके साथ जाने वाले सुरक्षा और मीडिया प्रतिनिधिमंडल शामिल थे.

आंकड़ों के अनुसार, जून 2023 में प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा पर 22,89,68,509 रुपये का खर्च हुआ था, जबकि सितंबर 2024 में इसी देश की यात्रा पर 15,33,76,348 रुपये खर्च हुए थे. ये आंकड़े मई 2022 में जर्मनी की यात्रा से लेकर दिसंबर 2024 में कुवैत यात्रा तक 38 यात्राओं से संबंधित थे.

किस यात्रा पर खर्च हुए कितने रुपये, जानें

मई 2023 में प्रधानमंत्री की जापान यात्रा से संबंधित आंकड़ों के अनुसार उस पर 17,19,33,356 रुपये खर्च हुए थे, जबकि मई 2022 में नेपाल यात्रा पर 80,01,483 रुपये खर्च हुए थे. मंत्री ने अपने जवाब में 2014 से पहले के वर्षों के कुछ आंकड़े भी साझा किए.

उन्होंने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं पर खर्च 10,74,27,363 रुपये (अमेरिका, 2011); 9,95,76,890 रुपये (रूस, 2013), 8,33,49,463 रुपये (फ्रांस, 2011) और 6,02,23,484 रुपये (जर्मनी, 2013) था. उन्होंने कहा, ‘‘ये आंकड़े मुद्रास्फीति या मुद्रा में उतार-चढ़ाव के समायोजन के बिना वास्तविक व्यय को दर्शाते हैं.’’

ये भी पढ़ें: PM मोदी ने जब पाकिस्तान को दिखाई औकात तो जवाब देने आया पड़ोसी मुल्क, भारत बोला- PoK खाली करो



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *