News

About 1300 Madrassas Were Converted Into Schools In Assam – असम में करीब 1300 मदरसों को स्कूलों में तब्दील किया गया


असम में करीब 1300 मदरसों को स्कूलों में तब्दील किया गया

प्रतीकात्मक तस्वीर

गुवाहाटी:

असम में लगभग 1,300 मिडिल इंग्लिश (एमई) मदरसों को तत्काल प्रभाव से सामान्य एमई स्कूलों में तब्दील कर दिया गया है. राज्य सरकार की ओर से एक आदेश में यह जानकारी दी गई.मिडिल इंग्लिश (एमई) मदरसे अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराते हैं.

यह भी पढ़ें

प्राथमिक शिक्षा विभाग की निदेशक सुरंजना सेनापति द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के तहत राज्य भर में 1,281 उच्च प्राथमिक एमई मदरसों को तत्काल प्रभाव से एमई स्कूल के रूप में जाना जाएगा.

इससे पहले अप्रैल 2021 में, मदरसा बोर्ड के तहत सभी 610 राज्य संचालित मदरसों को उच्च प्राथमिक, उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में परिवर्तित कर दिया गया था. लेकिन, इसमें शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की स्थिति, वेतन, भत्ते और सेवा शर्तों में कोई बदलाव नहीं होगा.

सुरंजना सेनापति ने पीटीआई-भाषा को बताया कि इन लगभग 1,300 मदरसा एमई स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं जारी हैं और सरकारी निर्देश के अनुसार केवल उनके नामकरण में थोड़ा बदलाव किया गया है.

उन्होंने कहा, ‘‘इन मदरसों में छात्र, शिक्षक और अन्य कर्मचारी हैं. मदरसों में कई वर्षों से कक्षाएं चल रही थीं और यह बिना किसी बदलाव के जारी रहेंगी.” यह पूछे जाने पर कि क्या आदेश जारी होने से पहले तक मदरसों में धर्म संबंधी शिक्षा भी दी जा रही थी, तो सेनापति ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *