Sports

Abhishek Malhan Fukra Insaan Project With Puneet Superstar Not With Jiya Shankar Manisha Rani And Elvish Yadav From Bigg Boss OTT 2 – जिया, मनीषा या एल्विश यादव नहीं बिग बॉस OTT 2 के इस कंटेस्टेंट के साथ काम करेंगे अभिषेक मल्हन, फैंस बोले


जिया, मनीषा या एल्विश यादव नहीं बिग बॉस OTT 2 के इस कंटेस्टेंट के साथ काम करेंगे अभिषेक मल्हन, फैंस बोले- फुकरा इन्सान पहला है

अभिषेक मल्हन का नया प्रोजेक्ट पुनीत सुपरस्टार के साथ

खास बातें

  • पुनीत सुपरस्टार के साथ काम करेंगे अभिषेक मल्हन
  • बिग बॉस ओटीटी 2 रनरअप अभिषेक मल्हन का नया प्रोजेक्ट
  • फुकरा इंसान और पुनीत कुमार करेंगे कुछ नया

नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 से निकलने के बाद पहले रनरअप रहे अभिषेक मल्हन, जिन्हें फुकरा इंसान के नाम से जाना जाता है. उनके अपकमिंग प्रॉजेक्टस् क्या होंगे? इसे लेकर फैंस के बीच चर्चा हमेशा रहती है. वहीं जिया शंकर, मनीषा रानी और एल्विश यादव के साथ उनके प्रॉजेक्ट्स के बारे में खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. लेकिन अब एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह इन तीनों में से नहीं बल्कि बिग बॉस ओटीटी 2 के सबसे विवादित कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार यानी पुनीत कुमार के साथ काम करते हुए नजर आएंगे. 

टेलीचक्कर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुनीत सुपरस्टार का अभिषेक मल्हान का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें दोनों साथ में अपने अपकमिंग वर्क की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर फैंस ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, पहला इंसान है ये जो मिला पुनीत से. दूसरे ने लिखा, यह दुनिया तैयार है इसके लिए बिना तैयारी के. तीसरे यूजर ने फायर इमोजी शेयर कर अपना एक्साइटमेंट बताया है. 

वीडियो की बात करें तो अभिषेक मल्हन कहते हैं, मेरे बिग बॉस के पहले फ्रेंड कैसे लगा शूट करके. इस पर पुनीत कहते हैं. बहुत जबरदस्त. मचा आया फुकरा भाई के साथ शूट करके. वहीं अभिषेक कहते हैं कि कुछ खतरनाक आने वाला है. जबकि पुनीत कहते हैं, इतना जरुर कहना चाहूंगा कि जिस काम के लिए फुकरा भाई ने मुझे घर में उकसाया था. वो हमने उनके साथ बाहर करा है. 

गौरतलब है पुनीत सुपरस्टार यानी पुनीत कुमार घर के विवादित कंटेस्टेंट हैं, जो कि केवल 24 घंटे में ही शो से बाहर हो गए थे.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *