Fashion

abhishek ghosalkar murder sanjay raut shared picture of accuded with cm eknath shinde | अभिषेक घोसालकर की हत्या का मामला, संजय राउत का दावा


Sanjay Raut on Abhishek Ghosalkar Murder: मुंबई में शिवसेना UBT नेता अभिषेक घोसालकर की गुरुवार (8 फरवरी) को फेसबुक लाइव के दौरान हत्या कर दी गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने अभिषेक घोसालकर की हत्या के लिए डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा और उनसे इस्तीफे की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की है और दावा किया कि आरोपी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ है. 

संजय राउत ने एक्स पर लिखा, “महाराष्ट्र में गुंडों का राज चल रहा है. हत्यारे मॉरिस नोरोन्हा ने चार दिन पहले ही अभिषेक से मुलाकात की थी. इस दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी वहीं मौजूद थे. मॉरिस नोरोन्हा को शिंदे सेना में शामिल होने का न्यौता दिया गया था. देवेंद्र फडणवीस गृहमंत्री के रूप में कामयाब नहीं हैं. वे इस्तीफा दें.”

देवेंद्र फडणवीस से इस्तीफे की मांग

इससे पहले उन्होंने एक्स पर एक और पोस्ट लिखा था. संजय राउत ने कहा, “महाराष्ट्र में गुंडों का राज है. यहां मुख्यमंत्री गैंगस्टर्स से मिलते हैं. राज्य ‘गैंगस्टर्स’ के हाथ में है. इसलिए कानून का डर नहीं बल्कि पुलिस को ‘शिंदे गैंग’ की सेवा में छोड़ दिया गया है. अभिषेक घोसालकर पर गोली चलाना चौंकाने वाला है. अभिषेक मौत से लड़ रहे हैं और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस चाय-पान पर चर्चा करते घूम रहे हैं. देवेंद्र फडणवीस इस्तीफा दें!”

ये भी पढ़ें-

उद्धव गुट के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या का वीडियो वायरल, संजय राउत ने की बड़ी मांग





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *