Abdul Rehman terrorist came on radar of investigation Agencies By Social Media Arrested from Faridabad Haryana STF Ayodhya ANN
Terrorist Abdul Rehman News: फरीदाबाद से गिरफ्तार आतंकी अब्दुल रहमान को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए 19 साल का अब्दुल जांच एजेंसियों के रडार पर आया. सोशल मीडिया अकाउंट ने ही उसे सलाखों के पीछे पहुंचाया. जानकारी के मुताबिक इसके जरिए ही वो मोस्ट वांटेड आतंकी अबू सूफियान के संपर्क में आया था.
इस बात का खुलासा हुआ है कि करीब डेढ़ साल से अब्दुल रहमान सोशल मीडिया अकाउंट पर भड़काऊ वीडियो अपलोड करता था. सबसे पहले अब्दुल ने TIKTOK पर अपना अकाउंट बनाकर भड़काऊ वीडियो डालना शुरू किया. TIKTOK पर बैन लगने के बाद अब्दुल ने INSTAGRAM पर अपना अकाउंट बनाया.
भड़काऊ वीडियो से अबू सुफियान की नजरों में चढ़ा अब्दुल!
INSTAGRAM पर भी अब्दुल रहमान ने कई भड़काऊ वीडियो और तकरीरे डालना शुरू किया, जिसके चलते कई बार सोशल मीडिया प्लेटफार्म INSTAGRAM ने अब्दुल के अकाउंट को स्ट्राइक डाउन किया. भड़काऊ वीडियो को देखकर अब्दुल आतंकी अबू सूफियान की नजरो में चढ़ा. जिसके बाद अब्दुल रहमान को ISKP-AQIS ने ब्रेनवॉश कर आतंक की ऑनलाइन ट्रेनिंग देनी शुरू की.
जांच एजेंसियों के रडार पर कैसे आया अब्दुल रहमान?
इसके साथ ही बार-बार अकाउंट पर स्ट्राइक आने के बाद अब्दुल जांच एजेंसियों के रडार पर आ गया था. हरियाणा STF, गुजरात एसटीएफ और यूपी एसटीएफ ने अब्दुल को ट्रैक करना शुरू कर दिया. हरियाणा एसटीएफ की टीम ने जल्द ही अब्दुल रहमान के सोशल मीडिया अकाउंट्स की डिटेल हासिल करने के लिए INSTAGRAM समेत कई अन्य प्लेटफार्म को चिट्ठी लिखने जा रही है.
आतंकी अब्दुल रहमान की कब हुई थी गिरफ्तारी?
फरीदाबाद से पकड़े गए अब्दुल रहमान के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे. उसे 2 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. सूत्रों के मुताबिक अब्दुल रहमान को अबू सूफियान के निर्देश पर हथियार और हथगोले मुहैया कराए गए थे.
अबू सूफियान ने अपने हैंडलर के जरिए फरीदाबाद में 2 हैंड ग्रेनेड और डेटोनेटर एक गड्ढे में छिपा दिए थे, जिसे अब्दुल रहमान ने निकालकर अपने बैग में रखा था. उसे 4 अप्रैल को अयोध्या जाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन 2 मार्च को ही गुजरात एटीएस और हरियाणा एसटीएफ ने उसे दबोच लिया था.
ये भी पढ़ें: Bhiwani News: हत्या या हादसा? भिवानी में दो दिन से लापता था बैंक कर्मचारी, टैंक में मिला शव