Fashion

‘AAP को कम आंक रहे एग्जिट पोल, मुझे लगता है कि…’, संदीप दीक्षित का बड़ा बयान


Delhi Exit Poll Result 2025: दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर बुधवार को वोट डाले गए. मतदान होने के साथ ही 699 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. उससे पहले चुनाव खत्म होने के साथ ही तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आए. अधिकांश एग्जिट पोल के अनुसार, दिल्ली में बड़ा उलटफेर दिख रहा है और इस बार बीजेपी सरकार बनाती नजर आ रही है.

अब एग्जिट पोल के आंकड़ों पर नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा, “अगर एग्जिट पोल पर यकीन किया जाए तो ठीक है कि उनकी सरकार बन रही है, लेकिन मेरी मानें तो एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी को कम आंक रहे हैं, मुझे नहीं लगता कि अगर रुझान वैसा ही रहा जैसा दिखाया जा रहा है तो उनकी स्थिति इतनी खराब होगी.”

Delhi Exit Poll Result: 'AAP को कम आंक रहे एग्जिट पोल, मुझे लगता है कि...', संदीप दीक्षित का बड़ा बयान

एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत- संदीप दीक्षित 

संदीप दीक्षित ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि कांग्रेस को 17-18 प्रतिशत वोट शेयर आराम से मिल रहा था, हमें देखना चाहिए कि क्या हम वह वोट हासिल नहीं कर पाए या फिर हम उन्हें हासिल करने में कमजोर पड़ गए. एग्जिट पोल कभी सही होते हैं तो कभी गलत.”

इस चुनाव ने बीजेपी-आप के चेहरे से नकाब उतार दिया- प्रमोद तिवारी

इसके अलावा कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “इस चुनाव ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी दोनों के चेहरे से नकाब उतार दिया है. जिस तरह से पैसे बांटने जैसे आरोप लगाए जा रहे हैं, उससे चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित होती है. जो भी सर्वे रिपोर्ट (एग्जिट पोल) हैं, मैं उन पर विश्वास नहीं करता. जनादेश इन दोनों पार्टियों के खिलाफ आएगा और कांग्रेस बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी.”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *