Fashion

AAP vacates Rouse Avenue headquarters and moves to Pandit Ravi Shankar Shukla Lane bunglow


AAP New Office News: आम आदमी पार्टी (AAP) अपने नए कार्यालय में शिफ्ट हो गई है. पार्टी का नया कार्यालय पंडित रवि शंकर शुक्ला लेन में स्थित है. कोर्ट के आदेश के बाद केंद्र ने रवि शंकर शुक्ला लेन का बंगला नंबर वन आम आदमी पार्टी को अलॉट किया है. कार्यालय पर पार्टी के नाम वाली होर्डिंग लगाई गई है, जिसमें नया पता दर्ज है. इसके पहले आप का कार्यालय राऊज एवेन्यू में मौजूद था.

सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राऊज एवेन्यू स्थित परिसर को खाली कर नई जगह पर कार्यालय शिफ्ट करने के लिए 10 अगस्त की मोहलत दी थी. इसके पहले 15 जून की मोहलत दी गई थी. हालांकि मोहलत बढ़ाते हुए जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने साफ तौर पर कहा था कि यह अंतिम मौका है और आम आदमी पार्टी को 10 अगस्त या उससे पहले राऊज एवेन्यू स्थित कार्यालय छोड़ना होगा. 

दिल्ली हाई कोर्ट के लिए आवंटित थी जगह
राऊज एवेन्यू में जहां आम आदमी पार्टी का कार्यालय था वह दिल्ली हाई कोर्ट के परिसर के लिए आवंटित था. यहां पर जिला अदालतों के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण किया जाना है. दिल्ली हाई कोर्ट को यह परिसर 2020 में आवंटित किया गया था.

नए कार्यालय पर सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा था?
आप को जुलाई में नया कार्यालय आवंटित किया गया था, जिस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि हमारी सरकार 2014 में बनी. हम 10 साल से क्वालिफाइड हैं कि हमें एक स्टेट का कार्यालय मिले हमें आवास में कार्यालय दिया गया. हमें कार्यालय से निकालने की कोशिश हुई ताकि आप सड़क पर आ जाए. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजनीति में यह एक सामान्य शिष्टाचार है कि आप किसी पार्टी को कार्यालय आवंटित करते हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें इसके लिए भी कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में करंट लगने से 13 साल के किशोर की मौत, क्रिकेट खेलते समय संपर्क में आई बिजली की तार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *