Fashion

AAP state president Naveen Paliwal statement on Rajasthan budget 2024 ANN


Rajasthan budget 2024: राजस्थान की सरकार ने बजट पेश किया है. जिस पर आम आदमी पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने भजन लाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पालीवाल ने बताया कि राजस्थान की जनता को उम्मीद थी कि सरकार इस बजट में बिजली सब्सिडी शुरू करेगी, पेट्रोल डीजल सस्ता करेगी लेकिन जनता की उम्मीद को जनविरोधी बीजेपी सरकार ने तोड़ दिया.

पिछले बार बीजेपी ने 10 हजार स्कूल बंद किए थे. इस बार महज 50 नए स्कूल खोलने का वादा किया है. बीजेपी का शिक्षा विरोधी चेहरा सामने आ गया हैं.

इनपर होना चाहिए काम

राजस्थान पुलिस में 60,000 से ज्यादा पद खाली, अस्पतालों में डॉक्टर्स के 27% खाली , होम्योपैथी डॉक्टर्स के 50% खाली है. पशु चिकित्सकों के 70% खाली है. शिक्षा विभाग में 1.25 लाख पद, कई विभागों में 10 साल से भर्ती नहीं निकली है, जिसके कारण हरियाणा के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हैं, लेकिन इस बजट ने रोजगार की उम्मीद में बैठे युवाओं को भी निराश किया हैं. राजस्थान की जनता में इस बजट को लेकर भारी आक्रोश है.

लोकसभा चुनाव का बदला लिया

प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र यादव देव ने बताया कि बीजेपी सरकार ने पहले ही बजट में अपना जनविरोधी चेहरा दिखा दिया है. बीजेपी सरकार के बजट से युवा, महिला, किसान समेत हर वर्ग निराश और नाराज हैं. लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के लिए बीजेपी जनविरोधी बजट लेकर आई है. आगामी उपचुनाव और निकाय चुनाव में राजस्थान की जनता बीजेपी को फिर सबक जरूर सिखायेगी.

इसे भी पढ़ें: भरतपुर में छात्र नेताओं का पानी टंकी पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा, BJP पर लगाये ये आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *