Fashion

AAP Spokesperson Reena Gupta Accuses Gaurav Bhatia Of Misbehaving On Live TV May Be FIR Registered


Delhi News: आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने लाइव डिबेट के दौरान गौरव भाटिया पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. रीना गुप्ता ने कहा कि, ‘गौरव भाटिया ने कल डिबेट के दौरान मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. ये बलात्कारी जनता पार्टी है. मोदी जी महिलाओं के सशक्तिकरण की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, मैं उन्हें भी पत्र लिखूंगी. मुझे प्रधानमंत्री से वैसे कम ही उम्मीद है क्योंकि उन्होंने ख़ुद ममता जी को दीदी ओह दीदी! और एक सांसद को शूर्पणखा कहा था. हम, BJP प्रवक्ता के खिलाफ NCW, DCW में शिकायत करेंगे और FIR दर्ज करवाएंगे.’

‘लाइव टीवी पर कहा- मैं तुम्हें छेड़ूंगा’
वहीं रीना गुप्ता ने प्रेस कांन्फेंस कर कहा कि, महिलाओं का शोषण करने वाले नेताओं का कैरियर BJP में ऊंचा ही गया है. इसलिए इनके प्रवक्ता लाइव टीवी पर मुझे कहते हैं कि “मैं तुम्हें छेड़ूंगा, इसमें कुछ गलत नहीं है.” लाइव टीवी पर इन नेताओं को कोई डर नहीं है क्योंकि इनको पता है कि, इनकी पार्टी हमेशा महिला विरोधी नेताओं को साथ खड़ी रहती है. इनको पता है कि, इनकी पार्टी में जिन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया है उनका करियर नीचे नहीं गया है. इसलिए इन जैसे लोगों की हिम्मत बढ़ रही है.



 डीएमके सांसद के बयान पर क्या कहा?
वहीं रीना गुप्ता ने डीएमके सांसद के सनातन धर्म को लेकर दिये विवादित बयान को लेकर कहा कि, हमारी पार्टी का साफ कहना है कि हमारा संविधान सभी धर्मों का सम्मान करना सिखाता है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए. वहीं उनका कहना है कि, इस तरह के बयानों से I.N.D.I.A गठबंधन पर बिल्कुल असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि I.N.D.I.A दल का गठबंधन काफी मजबूत है.

यह भी पढ़ें: G20 Summit 2023 Delhi: आतिशी ने की केंद्र की तारीफ, कहा- ‘अब ITPO कॉम्प्लेक्स करेगा जी20 की मेजबानी’





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *