AAP Sanjay Singh in Delhi accuses BJP of running Operation Lotus ann | दिल्ली में AAP ने BJP पर लगाया ऑपरेशन लोटस चलाने का आरोप, संजय सिंह बोले
Delhi Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच सेंधमारी शुरू हो गई है. हर दल विरोधी दलों के विधायक, पार्षद और नेता को तोड़कर अपने दल में शामिल करने की हरसंभव कोशिश में जुट गया है. इसमें सबसे बड़ी कोशिश बीजेपी की नजर आई और वो इसमें कामयाब भी रही.
दरअसल कुछ दिन पहले ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों को तोड़कर अपनी पार्टी में शामिल करवा लिया. एक साथ पांच पार्षदों का पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना आप के लिये बहुत बडा झटका था. वो भी ऐसे समय में जब नगर निगम में स्टेंडिग कमिटी के चुनाव होने है और एक-एक पार्षद पार्टी के लिये बेहद ज़रूरी है. साथ ही आम आदमी पार्टी के लिए इसलिए भी ये बड़ा झटका है क्योंकि कुछ महीने बाद ही दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने है. हालांकि इन पार्षदों के बीजेपी में शामिल हुए पांच ही दिन हुए थे कि इनमें से एक पार्षद को वापस लाने में आप भी कामयाब रहीं.
शाहबाद डेयरी से निगम पार्षद राम चंद्र ने 29 अगस्त को अपने सियासी घर में वापसी करते हुए कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मेरे सपने में आए थे. उसके बाद मैंने अपनी पार्टी में घर वापसी का फैसला लिया. साफ है कि दोनों ही प्रमुख पार्टियां लगातार इस तरह की तोड़-फोड़ में लगी है. हालांकि
AAP ने लगाया खरीद फरोख्त का आरोप
वहीं इस पूरे मामले के बाद आम आदमी पार्टी एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर हो गई है और पार्टी नेताओं ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस चलाकर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाने शुरू कर दिए है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारा चुनाव निशान झाड़ू है और जिनके दिमाग में ये सत्ता का नशा है. उनके दिमाग पर यहां की जनता झाड़ू मारकर उन्हें ठीक करेगी. हम लोग भी ठीक करेंगे.
‘गफलत में न रहे बीजेपी’
संजय सिंह ने कहा कि इस गफलत में बीजेपी को नहीं होना चाहिए कि जो फॉर्मूला उन्होंने अलग-अलग प्रदेशों में चलाया सरकार गिराने का चाहे झारखंड हो, महाराष्ट्र हो या कर्नाटक या फिर अरुणाचल और उत्तराखंड में जो किया वह यहां सफल नहीं होगा. उनकी जो नापाक कोशिश है वो उनको करने दीजिए.
वहीं जब संजय सिंह से पूछा गया कि क्या आम आदमी पार्टी को डर है कि बीजपी में अभी और विधायक और पार्षद शामिल हो सकते है? इस पर उन्होंने कहा, “उनके पास और है क्या? जनता ने नकार दिया तो तोड़फोड़ करो, ईडी-सीबीआई का इस्तेमाल करो. संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी एक हताश पार्टी है इस देश में. अपहरण गैंग है. विधायकों, सांसदों और पार्षदों का अपहरण करते हैं. चुनाव नहीं जीत पाते तो अपहरण करो.”
हताश है आम आदमी पार्टी- बीजेपी
वहीं आम आदमी पार्टी के इन आरोपों पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का बयान भी सामने आया है जिसमें उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी खुद हताश है इसलिए ऐसे बयान दे रही है. वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि जमानत पर छूटे संजय सिंह को देखना चाहिये कि उनसे त्रस्त उनके पार्षद अगर बीजेपी के सामने समर्पण कर रहे हैं तो उसे आप अपहरण कह रहे हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा सीएम जेल में,डिप्टी सीएम जमानत पर हैं. संजय सिंह ख़ुद जमानत पर हैं तो भाषा भी वैसी हैं. वीरेन्द्र सचदेवा ने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी के पार्षद कह रहे हैं हमसे पैसा कमाने और भ्रष्टाचार के लिए कहा जाता है. भाषा और बयानों की वजह से आतिशी कोर्ट के चक्कर काट रही हैं. आने वाले समय में जनता माकूल जवाब देगी.
ये भी पढ़ें
दिल्ली वालों को मिली तीन और नई मोहल्ला क्लिनिक की सौगात, जानें क्या बोले मंत्री सौरभ भारद्वाज?