News

AAP Sanjay Singh and Jasmine Shah targeted PM Modi and BJP over the continuous fall of the indian stock market ann


शेयर मार्केट ध्वस्त होने पर आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद संजय सिंह ने कहा,  ‘मोदी राज में देश के शेयर मार्केट का बुरा हाल है और अर्थव्यवस्था आईसीयू में हैं लेकिन मोदी जी शेरों के साथ फोटो शूट में मस्त हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने लोगों को सलाह दी थी कि 4 जून के बाद शेयर मार्केट आसमान छू लेगा, शेयर मार्केट में खूब पैसा लगाएं. उन पर भरोसा कर लोगों ने अपनी जमा-पूंजी लगा दी और उनके 94 लाख करोड़ रुपए डूब गए’.

आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरुवार (06 मार्च, 2025) को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता की गई. बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मोदी जी के राज में भारत के ऊपर 200 लाख करोड़ का कर्ज है, देश पर 50 वर्षों की बेरोजगारी की सबसे बड़ी मार है. भारत में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जब भाजपा की सरकार बनी तब एक डॉलर की कीमत 60 रुपए थी और आज एक डॉलर की कीमत 87 रुपए है. 2014 में खुद प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब रुपए की कीमत गिरती है, तब हिंदुस्तान की इज्जत गिरती है. पिछले 10 वर्षों के मोदी राज में रुपए की कीमत लगातार गिरती गई है और एक डॉलर के मुकाबले भारत का रुपया 60 से 87 पर पहुंच गया’.

संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
संजय सिंह ने शेयर मार्केट गिरने की वजह बताते हुए कहा, ‘देश के करोड़ों लोग कितनी बार ठगे जाएंगे. लोग बड़ी मेहनत से पैसा कमाकर बैंकों में रखते हैं और शेयर बाजार में लगाते हैं लेकिन उनके साथ हर जगह धोखाधड़ी और लूट हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी अब तक अपने चंद मित्रों का 16 लाख करोड़ रुपये का लोन माफ कर चुके है. यह पैसा प्रधानमंत्री, आरएसएस या बीजेपी वालों का नहीं है यह पैसा देश के आम लोगों का है’.

‘पॉपकॉर्न पर भी टैक्स ले रही सरकार’
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘पिछले 12 महीने में सब्जियों के दामों में 26.5 फीसद, टमाटर का 247, आलू का 180 फीसद, अदरक के दाम में 128 फीसद की वृद्धि हुई है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं और पॉपकॉर्न पर भी टैक्स लिया जा रहा है. प्रधानमंत्री को सामने आकर के देश की जनता को जवाब देना चाहिए कि आपने देश के लोगों का बैंकों में रखा पैसा खाली करवा कर अपने दोस्तों में लुटा दिया, शेयर मार्केट का पैसा अपने दोस्तों के चक्कर में डूबा दिया, ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग करके ऐसे माहौल बना दिए कि कोई भी विदेशी निवेशक भारत में निवेश नहीं करना चाहता है और भारत से निवेशक अपना पैसा लेकर के भाग रहे हैं, क्योंकि उनको भारत के अर्थव्यवस्था और बाजार पर भरोसा नहीं है’.

‘शेयर मार्केट ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा’ 
AAP के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैस्मीन शाह ने कहा, ‘देश के आम निवेशकों का 94 लाख करोड़ रुपए शेयर मार्केट में डूब चुका है. बीएसई सेंसेक्स में करीब 15 फीसद की गिरावट है. पिछले 5 महीने में शेयर मार्केट ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. आज देश के आम परिवारों की क्या हालत होगी, यह हम सोच भी नहीं सकते. शेयर मार्केट में 12 करोड़ निवेशक हैं, इनमें से 11 करोड़ लोग रिटेल निवेशक यानी आम आदमी है. शेयर मार्केट में भारी गिरावट का सबसे बड़ा असर देश के आम निवेशकों पर पड़ रहा है’. जैस्मीन शाह ने कहा कि मुख्य तौर पर शेयर मार्केट में इसलिए गिरावट आ रही है, क्योंकि हमारी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां हैं, पिछले चार क्वॉर्टर से उनका मुनाफा लगातार गिरता जा रहा है क्योंकि कोई निवेश ही नहीं हो रहा है. आज देश में प्राइवेट सेक्टर इंवेस्टमेंट ऐतिहासिक निचले स्तर पर है’.

‘मेक इन इंडिया में हजारों करोड़ खर्च करने का क्या फायदा’
AAP नेता जैस्मीन शाह ने कहा, ‘2015 में मेक इन इंडिया बहुत जोर-शोर से लाया गया था लेकिन आज मेक इन इंडिया की वास्तविकता कुछ और कहानी बयां कर रही है. 2013 में भारत में मैन्यूफैक्चरिंग जीडीपी का 15 फीसद हिस्सा थी. मेक इन इंडिया में कहा गया था कि हम 10 साल में मैन्युफैक्चरिंग की हिस्सेदारी जीडीपी का 15 बढ़ाकर 25 फीसद कर देंगे. 2014 से 2024 के बीच मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा नहीं बल्कि 15 से घटकर के 13 फीसदी हो गया. फिर मेक इन इंडिया स्कीम में हजारों करोड़ रुपए खर्च करने का क्या फायदा’. उन्होंने आगे कहा, ‘आज कोई भी भारत में निवेश करने पर विश्वास नहीं कर रहा है. उसको पता है कि मोदी जी, भाजपा और आरएसएस के इशारे पर ही भारत की अर्थव्यवस्था चल रही है. कोई भी आम निवेशक अगर अपना काम करना चाहे तो ईडी-सीबीआई के डर के बगैर नहीं कर सकता और ये शेयर बाजार के गिरने का सबसे बड़ा कारण है’.

‘देश में मांग बहुत निम्न स्तर पर’
जैस्मीन शाह ने कहा, ‘आज शेयर मार्केट का इतना बुरा हाल इसलिए भी है क्योंकि आज देश में मांग बहुत निम्न स्तर पर है. केंद्र सरकार का आर्थिक सर्वेक्षण कहता है कि पिछले 6 सालों में औसत वेजेस बढ़ने के बजाय घटी हैं. यह बहुत चिंता की बात है कि 6 साल में अडानी समेत मोदी जी के तमाम दोस्तों की आमदनी बढ़कर कहां से कहां पहुंच गई लेकिन आम आदमी की जेब में एक भी पैसा नहीं बचा है’. 

उन्होंने कहा, ‘देश में 100 करोड़ की आबादी ऐसी है, जिनके पास रोजमर्रा की जरूरतों को छोड़कर किसी और चीज पर खर्च करने के लिए एक अठन्नी नहीं है. भाजपा की केंद्र सरकार नौकरियों में काम नहीं करेगी, बेजेज नहीं बढ़ाएगी, निवेशकों को देश से बाहर भगाने में लगे हुए हैं और जवाब भी नहीं देते हैं कि स्टॉक मार्केट क्यों ध्वस्त हो रहा है’.

जैस्मीन शाह ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी मांग करती है कि प्रधानमंत्री मोदी बाहर आएं और देश को जवाब दें कि जो यह पूरी अर्थव्यवस्था बैठ गई है, रुपया गिर गया है, स्टॉक मार्केट ध्वस्त हो गया है, जीडीपी 4 साल में सबसे निम्न स्तर पर है, उसको ठीक करने का क्या प्लान है?

ये भी पढ़ें: 

मुसलमानों को ठेकेदारी में 4 प्रतिशत आरक्षण देने की तैयारी में कर्नाटक सरकार, बीजेपी ने किया विरोध



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *