News

Aap Mp Raghav Chadha Press Conference Said India Will Fight Against BJP Chandigarh May Election


Raghav Chadha On INDIA: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने मंगलवार (16 जनवरी) को बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान करते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन के दल मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे.

चंडीगढ़ में मेयर पद के चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट शेयरिंग की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की जीत का रथ चंडीगढ़ से चलेगा. यह बीजेपी से पहला मुकाबला होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राघव चड्ढा ने कहा कि 18 जनवरी को होने वाला मेयर चुनाव कोई आम चुनाव नहीं है. राघव ने कहा कि यह चुनाव राजनीति की तकदीर और तस्वीर बदलने वाला है. 

2024 में होगा बीजपी बनाम I.N.D.I.A का मुकाबला
लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के बीच बेहतर तालमेल का संकेत देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि 2024 का चुनाव बीजेपी बनामI.N.D.I.A गठबंधन होने जा रहा है. चंडीगढ़ मेयर का चुनाव बताएगा कि आगे I.N.D.I.A गठबंधन बनाम बीजेपी का जो भी मुकाबला होगा तो उसका परिणाम क्या होगा? ये केवल चंडीगढ़ ही नहीं कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाएगा.

एक और एक 11 होता है’
राघव चड्ढा ने कहा कि जब इंडिया गठबंधन लड़ता है तो एक और एक 11 होता है. ये तानाशाह सरकार से मुक्ति दिलाएगा. राघव ने कहा कि जो ‘I.N.D.I.A’ से टकराएगा वो चूर-चूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जब कोई मैच होता है तो ‘इंडिया’ को जिताया जाता है इसलिए इंडिया गठबंधन जीतेगा और स्कोर बोर्ड होगा इंडिया 1, बीजेपी शून्य. 

सीट बंटवारे पर फैसला बाद में
उन्होंने गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं होने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि कौन से राज्यों में सीटों का बंटवारा होगा? कहां मिलकर लड़ना है? वो आगे देखा जाएगा. सीट शेयरिंग पर बॉल बाय बॉल कमेंट्री नहीं हो सकती है. अरविंद केजरीवाल की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी. सार्थक बैठक रही और साथ मिलकर लड़ने का रास्ता साफ हुआ. 

केजरीवाल राम के बड़े भक्त, ओवैसी से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

दिल्ली में हनुमान चालीसा पाठ को लेकर ओवैसी की टिप्पणी पर भी राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं किसी नेता पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, जिसने कहा उसे मुबारक. अरविंद केजरीवाल प्रभु श्रीराम के बड़े भक्त हैं, वो हर काम भगवान राम और हनुमान जी का नाम लेकर करते हैं. हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

दिल्ली में हर मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है. AAP के सुंदरकांड पाठ के आयोजन के ऐलान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछा कि क्या सुंदरकांड पाठ शिक्षा है या सेहत? उन्होंने आगे कहा कि असल बात तो यही है के इन्हें (AAP) इंसाफ से परहेज है और संघ (RSS) के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं. ओवैसी ने आप पर निशाना साधते हुए कहा,’हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फलाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मजबूत करते रहो.’

ये भी पढ़ें:Ram Mandir Inauguration: सुंदरकांड पाठ शिक्षा-सेहत का मसला है? हम बाबरी की बात न करें और आप…यूं CM केजरीवाल पर बिगडे़ AIMIM चीफ ओवैसी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *