News

AAP MP Raghav Chadha On Center Delhi Services Bill Calls It Unconstitutional And Undemocratic


AAP on Delhi Services Bill: अधिकारियों की पोस्टिंग और ट्रांसफर से जुड़ा दिल्ली सेवा बिल मंगलवार (1 अगस्त) को लोकसभा में पेश किया जाना है. इस पर आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक बार फिर बीजेपी पर लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने का आरोप लगाया. राघव चड्ढा ने कहा कि अगर ये बिल पास हो गया तो फिर दिल्ली में बिजली और पानी का बिल जीरो आएगा या नहीं ये बीजेपी के LG तय करेंगे.

 

राघव चड्ढा ने कहा कि इससे ज्यादा असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक कागज एक बिल के रूप में शायद ही पहले कभी संसद भवन में पेश किया गया होगा. उन्होंने कहा कि एक चुनी हुई सरकार की शक्तियां चंद बाबू के हाथों में सौंपी जा रही है.

 

राघव चड्ढा बोले- सरकार की नहीं, 2 करोड़ लोगों की शक्तियां छीन रही बीजेपी

राघव चड्ढा ने आगे कहा, “लोग वोट देकर अपनी सरकार चुनते हैं ताकि सरकार उनके लिए काम कर सके, लेकिन जब उस सरकार की शक्तियां ही छीन ली जाएंगी तो फिर काम कैसे होगा यानी ये लोग(बीजेपी) सरकार की नहीं बल्कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की शक्तियां छीन रहे हैं.” राघव चड्ढा ने कहा कि इसका मतलब यह है कि अब वह सारी शक्तियां एलजी के पास चली जाएंगी यानी आपका बिजली और पानी का बिल जीरो आएगा या नहीं ये सब एलजी तय करेंगे.

 

संदीप दीक्षित के बयान पर दिया ये जवाब
वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा कि इस बिल को पास होने से नहीं रोकना चाहिए क्योंकि इसमें कुछ गलत नज़र नहीं आता. इस पर राघव चड्ढा ने कहा कि भले ही कुछ नेताओं ने भावनाओं में आकर ये बयान दिया होगा, लेकिन मुझे लगता है कि पूरा विपक्षी गठबंधन INDIA एक साथ है. लोकतंत्र के साथ है और इस बिल को हराने के लिए सब साथ आएंगे. राघव ने कहा कि बीजेपी के अंदर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चाहते हैं कि संविधान बना रहे, लोकतंत्र बना रहे हैं वह भी हमारा साथ देंगे.

राघव चड्ढा ने कहा- ये धर्म और अधर्म की लड़ाई
जब राघव चड्ढा से ये पूछा गया कि बिना नंबर के इस बिल को कैसे सदन में रोक पायएंगे? इस पर राघव ने जवाब देते हुए कहा, “राज्यसभा में सत्ता पक्ष के पास आंकड़े नहीं हैं इसलिए राज्यसभा में क्या होगा? ऊंट किस करवट बैठेगा? ये तब ही पता चलेगा जब राज्य सभा में यह बिल पेश किया जाएगा. ये धर्म और अधर्म की लड़ाई है. जिसमें धर्म ही जीतेगा.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *