AAP MLA Jaswant Singh Gajjan Majra Detained By ED In Bank Fraud Case Allegation | Punjab: AAP विधायक जसवंत सिंह गजनमाजरा को ईडी ने हिरासत में लिया, जानें
आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गजनमाजरा को ईडी ने हिरासत में लिया. जसवंत सिंह अमरगढ़ से विधायक हैं. कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग कर रहे थे, जब उन्हें हिरासत में लिया गया. जालंधर लेकर जा रही है ईडी की टीम. विधायक पर 40 करोड़ के बैंक फ्रेंड का आरोप. पहले भी कई बार जांच कर चुकी है एजेंसी.