Fashion

Aap Mla Amanatullah Khan Reacts After ED Raids At His Premises In Delhi Ann | Delhi: अमानतुल्लाह खान के घर पर ED की रेड खत्म, आप विधायक बोले


Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) नेता अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने रेड डाली और 12 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. ईडी की टीम अमानतुल्लाह के घर से जा चुकी है.  वहीं अब अमानतुल्लाह की इस मामले में प्रतक्रिया आई है. आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि ईडी को घर से कुछ नहीं मिला. 

अमानतुल्लाह ने पत्रकारों से कहा, ‘ईडी की टीम सुबह सात बजे आई थी. 12-14 घंटे ED ने सर्च किया है. मेरे घर पर कुछ नहीं मिला. यह पुराना मामला है जिसपर अब कारवाई की जा रही है. 2016 में सीबीआई ने केस दर्ज किया था. चार्जशीट सबमिट हो चुकी है. यह वक्फ बोर्ड की नियुक्ति से जुड़ा मामला है. मैं हाई कोर्ट की बेल पर हूं. बस परेशान कर रहे हैं. अगर समन भेजेंगे, बुलाएंगे तो हम ईडी के पास जरूर जाएंगे. संघर्ष है यह चलता रहता है. हम राजनीति में हैं. इन सब कारवाई के लिए तैयार रहते हैं.”

आम आदमी पार्टी ने क्या कहा?
इससे पहले आप ने दावा किया कि केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा दर्ज किए गए 95 प्रतिशत मामले विपक्षी नेताओं के खिलाफ हैं. आप नेता राघव चड्ढा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीजेपी विपक्षी इंडिया गठबंधन से डरी हुई है. उन्होंने कहा, ”मैं कहना चाहूंगा कि बीजेपी शासित राज्यों में एजेंसियां चुप हैं जबकि गैर-बीजेपी शासित राज्यों में वे आक्रामक हैं. सीबीआई और ईडी द्वारा दर्ज किए गए लगभग 95 प्रतिशत मामले विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं के खिलाफ हैं. जब से इंडिया गठबंधन बना है तब से कांग्रेस, शिवसेना, तृणमूल कांग्रेस और अन्य सदस्य दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.”

राघव चड्ढा ने कहा कि आप के नेताओं सत्येन्द्र जैन, मनीष सिसौदिया और संजय सिंह को झूठे मामलों में गिरफ्तार किया गया. वहीं, अमानतुल्लाह जमानत पर अदालत का आदेश पढ़ते हुए चड्ढा ने कहा, “आज वे विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर छापेमारी कर रहे हैं. पिछले साल सितंबर में एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उन्हें इसी मामले में जमानत दे दी गई थी. इस मामले पर अदालत ने एसीबी को फटकार लगाई थी.” 

ये भी पढ़ें- DU स्टूडेंट्स के लिए मीडिया इंटर्नशिप का मौका, जानें अप्लाई करने का पूरा तरीका



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *