AAP MLA Amanatullah Khan ED Raid Live Updates Delhi Waqf Board Money Laundring Case Sanjay Singh Manish Sisodia | ED Raid on Amanatullah Khan LIVE: अमानतुल्लाह खान के घर ED, विधायक से हो रहा सवाल-जवाब, AAP ने कहा
संजय सिंह ने छापेमारी का वीडियो शेयर करते हुए कहा, “ईडी की निर्दयता देखिए. अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए. उनसे आगे के लिए समय मांगा. उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है. घर में सुबह-सुबह धावा बोलने पहुंच गए. अमानतुल्लाह के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी जारी है.”