AAP May Send Manish Sisodia Rajya Sabha Arvind Kejriwal from Punjab Ludhiana West Assembly by election Sanjeev Arora candidate
Punjab Politics: आम आदमी पार्टी (AAP) पंजाब से मनीष सिसोदिया को राज्यसभा में भेज सकती है. ऐसी संभावना है. AAP ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद से संजीव अरोड़ा की जगह पर किस नेता को राज्यसभा भेजा जाएगा, इसे लेकर अटकलों का सियासी बाजार गर्म है. हालांकि अभी लुधियाना वेस्ट सीट पर उपचुनाव का ऐलान भी नहीं हुआ है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अरविंद केजरीवाल बेहद कम नजर आए हैं. केजरीवाल का अगला कदम क्या होगा इसको लेकर भी पार्टी ने चुप्पी साध रखी है. .
अटकलों का बाजार गर्म
पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि संजीव अरोड़ा की खाली सीट से अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जाएंगे. हालांकि आम आदमी पार्टी ने कुछ देर बाद ही साफ कर दिया कि केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा नहीं जाएंगे. राजनीति में जो दिखता है वो होता नहीं है, जो होता है वो दिखता नहीं है, यहां जितनी तेज़ी से फैसले लिए जाते है उतनी ही तेज़ी से फैसले पलट भी जाते हैं.
पंजाब में एक्टिव हैं सिसोदिया
राजनीति में संभावनाएं भी बहुत प्रबल रहती है. पहली संभावना तो यही है कि उपचुनाव में अगर लुधियाना वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीते तो केजरीवाल राज्यसभा जा सकते है. दूसरी संभावना ये है कि मनीष सिसोदिया को राज्यसभा भेजा जा सकता है. मनीष सिसोदिया भी आजकल पंजाब में एक्टिव हैं. हालांकि अभी ये सिर्फ संभावनाएं है. आम आदमी पार्टी इससे इनकार ही कर रही है. वैसे भी राजनीतिक दल आखिर तक अपने पत्ते नहीं खोलते हैं
अगर केजरीवाल राज्यसभा गए तो क्या होगा?
- अगर केजरीवाल राज्यसभा जाते हैं तो इससे आम आदमी पार्टी पर उनकी पकड़ बनी रहेगी.
- केजरीवाल संसद में पहुंचकर सरकार को ज्यादा आक्रामक तरीके से घेर सकते हैं. केजरीवाल के संसद जाने से विपक्ष को भी सरकार को घेरने का एक और साथी मिल जाएगा. राज्यसभा जाकर केजरीवाल दिल्ली के साथ-साथ पंजाब पर भी फोकस कर सकते है.
- केजरीवाल राज्यसभा गए तो वो सीधे तौर पर पार्टी में वो भूमिका शायद ना निभा पाएं, जो अभी निभा पा रहे हैं.
- अगर अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जाते हैं तो ये संदेश जा सकता है कि वो दिल्ली को छोड़ रहे हैं जहां से उन्होंने अपनी राजनीति की शुरुआत की थी
- विरोधी केजरीवाल के खिलाफ सत्ता का लालची होने वाला नैरेटिव भी खड़ा करेंगे. कहा जाएगा कि केजरीवाल बिना सत्ता के नहीं रह सकते.
ये भी पढ़ें: सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पंजाबी को मुख्य विषय नहीं रखने पर भड़की पंजाब सरकार, जारी किया ये नोटिफकेशन