AAP Leader Atishi Says fight in BJP MLAs regarding departments
Atishi News: दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में मंत्री बनने को लेकर झगड़ा चल रहा है. उन्होंने शुक्रवार (14 फरवरी) को कहा, ”बीजेपी ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. इसका फैसला पहली कैबिनेट में लिया जाएगा. बीजेपी के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं है. अभी बीजेपी के अंदर विधायकों के बीच में लड़ाई झगड़ा चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा. कौन कितना लूट कर सकता है.”
आतिशी ने कहा, ”उन्होंने (बीजेपी) ये प्लान बनाया है कि वो वायदे नहीं पूरे करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ेंगे. कहेंगे कि हम वादे इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है. आप ने वित्तीय संकट में डाल दिया है. ये बहाना करके अपनी लूट को छुपाने की कोशिश करेंगे. अपने वायदे पूरे नहीं करने के लिए बहाने बनाएंगे.”
दिल्ली की आर्थिक स्थिति पर आतिशी का दावा
आतिशी ने दिल्ली सरकार के वित्तीय हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को मजबूती दी है. उन्होंने बताया कि 2013 में दिल्ली का बजट सिर्फ ₹30,000 करोड़ था, जो 2014-15 में बढ़कर ₹31,000 करोड़ हुआ और 2024-25 में ₹77,000 करोड़ तक पहुंच गया. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली अब भी एक ‘सरप्लस स्टेट’ (आय से अधिक खर्च वाला राज्य) है, जबकि कई अन्य राज्यों पर भारी कर्ज है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब आम आदमी पार्टी को सरकार मिली थी, तब कांग्रेस के समय से चले आ रहे कर्ज का ब्याज दर 3% था. इसके बावजूद, आम आदमी पार्टी की सरकार ने वित्तीय स्थिति को सुधारकर दिल्ली को आगे बढ़ाया.
मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलने पर तंज
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नाम बदलने की बजाय बीजेपी को कुछ काम करना चाहिए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी सरकार दिल्ली में कोई बड़ा काम नहीं करने वाली है.
महिलाओं को ₹2500 देने का वादा, अब क्या होगा?
आतिशी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि बीजेपी सरकार अपनी पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को ₹2500 देने के वादे पर चर्चा कर सकती है और 8 मार्च तक इस पर फैसला ले सकती है. उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी से उम्मीद है, लेकिन अब देखना होगा कि वह अपने वादों पर खरी उतरती है या नहीं.
एक्स अकाउंट का नाम बदलने पर प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार के ट्विटर अकाउंट के नाम बदलने को लेकर आतिशी ने कहा कि यह ट्विटर की गाइडलाइन्स पर निर्भर करता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में ट्विटर जो जरूरी समझेगा, वही करेगा.
बीजेपी को चुनौती
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब बीजेपी को सत्ता सौंप रही है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस तरह से दिल्ली के वित्तीय मामलों को संभालती है. उन्होंने कहा कि ‘आप’ सरकार ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब बीजेपी के पास मौका है कि वह अपने वादों को पूरा करे.
Delhi New CM Swearing: दिल्ली के नए CM और मंत्री कब लेंगे शपथ? आ गया ताजा अपडेट