AAP Councillors Ravinder Solanki and Narender Girsa Joined BJP Before Delhi Assembly Election 2025
AAP Councillors Joined BJP: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी गहमागहमी जारी है. इस बीच चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. AAP के दो पार्षद रविन्द्र सोलंकी और नरेंद्र गिरसा शुक्रवार (17 जनवरी) को बीजेपी में शामिल हो गये. सोलंकी बपरौला से निगम पार्षद हैं और गिरसा मंगलापुरी से पार्षद हैं.
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पश्चिम दिल्ली के सांसद कमलजीत सहरावत की उपस्थिति में दोनों पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया. दोनों वार्ड कमलजीत सहरावत के निर्वाचन क्षेत्र के तहत आते हैं.
बीजेपी सांसद कमलजीत सहरावत ने क्या कहा?
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी सांसद सहरावत ने कहा, ”दोनों पार्षद आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से थे और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीति और नीतियों से उनका मोहभंग हो गया था. सोलंकी और गिरसा ने पाला नहीं बदला है, अरविंद केजरीवाल ने पाला बदला है, जिससे उन्हें मजबूर होना पड़ा और पार्टी छोड़ने की बात कही.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी का संकल्प पत्र
उधर, बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार (17 जनवरी) को अपना संकल्प पत्र-1 जारी किया, जिसके केंद्र में महिलाओं को रखते हुए 2,500 रुपये की मासिक सहायता और गर्भवती महिलाओं को 21,000 रुपये की आर्थिक मदद सहित कई वादे किए गए हैं. पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीतने पर 500 रुपये में LPG सिलेंडर और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2,500 रुपये पेंशन देने का भी वादा किया है.
BJP की ओर से ये भी घोषणा की गई है कि अगर वह दिल्ली की सत्ता में आती है तो आम आदमी पार्टी (AAP) के नेतृत्व वाली सरकार की ओर से चलाई जा रही सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जारी रखेगी और उन्हें ज्यादा कारगर तरीके से लागू करेगी. बता दें कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव 5 फरवरी को होने वाले हैं. जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
5 फरवरी को वोटिंग के दिन दिल्ली में बंद रहेंगे केंद्रीय कार्यालय, मतदान बढ़ाने के चलते लिया फैसला