Fashion

AAP Arvind Kejriwal Seats in Delhi Vote Share Punjab Lok Sabha Elections Result 2024


Lok Sabha Elections Result 2024: देश की राष्ट्रीय राजधानी में इस बार लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी को निराशा ही हाथ लगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी का यहां फिर खाता तक नहीं खुला. अंतरिम जमानत पर बाहर आए सीएम अरविंद केजरीवाल जमानत पर बाहर आकर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. बीजेपी न सिर्फ भारी पड़ी बल्कि राष्ट्रीय राजधानी में लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप किया.

दिल्ली में वोट शेयर?

दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर तो वहीं कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ी लेकिन दोनों में से किसी भी पार्टी को यहां सफलता नहीं मिली. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर 24.17 फीसदी रहा.

दिल्ली में आप और कांग्रेस की स्थिति?

चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रवीण खंडेलवाल ने कांग्रेस के जयप्रकाश अग्रवाल को मात दी. वोटों का मार्जिन 89 हजार 325 रहा. वहीं, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी ने कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैया कुमार को पटखनी दी. यहां वोटों का मार्जिन 1 लाख 38 हजार 778 रहा. पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के हर्ष मल्होत्रा ने AAP उम्मीदवार कुलदीप कुमार को हरा दिया. यहां मार्जिन 93 हजार 663 वोटों का रहा.

Lok Sabha Elections Result: दिल्ली में 10 साल में AAP नहीं खोल पाई खाता,  पंजाब में 25 फीसदी से कम वोट शेयर

दक्षिण दिल्ली बीजेपी के रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सहीराम को हराया दिया. यहां वोटों का मार्जिन 1 लाख 24 हजार 333 रहा. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के कमलजीत सिंह सहरावत ने आम आदमी पार्टी के महाबल मिश्रा को हराया. यहां वोटों का मार्जिन 1 लाख 99 हजार 13 दिखा. इसके साथ ही नई दिल्ली सीट से बीजेपी की बांसुरी स्वराज ने आप प्रत्याशी सोमनाथ भारती को 78 हजार 370 वोटों के मार्जिन से हराया. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट पर बीजेपी के योगेंद्र चंदोलिया ने कांग्रेस के उदित राज को पछाड़ा. यहां वोटों का अंतर 2 लाख 90 हजार से ऊपर रहा.

पंजाब में आम आदमी पार्टी का क्या रहा हाल?

पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में है. यहां भगवंत मान की सरकार है. आप के सत्ता में रहने के बावजू भी 11 सीटों के साथ वहां कांग्रेस नंबर वन की पार्टी बनी जबकि आम आदमी पार्टी सिर्फ तीन सीटों तक सिमट गई. पंजाब में आम आदमी पार्टी का वोट शेयर- 26.02 फीसदी रहा. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग सीटों पर चुनाव लड़ा था.  

होशियारपुर से डॉ. राज कुमार चब्बेवाल को 3 लाख 38 हजार 59 वोट मिले. उन्होंने 44 हजार 111 वोटों से जीत दर्ज की है. आनन्दपुर साहिब से मालविंदर सिंह कांग को 3 लाख 13 हजार 217 वोट मिले. उन्होंने 10 हजार 846 वोटों से जीत हासिल की. संगरूर सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर को 3 लाख 64 हजार 85 वोट मिले. उन्होंने 1 लाख 72 हजार 560 वोटों से जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:

नतीजों के बाद जेल में अरविंद केजरीवाल से मिलीं सुनीता केजरीवाल, राघव चड्ढा भी रहे साथ



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *