AAP Arvind Kejriwal Complain Election Commission over voter deletions
Kejriwal On Voter Deletions: दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो चुकी है. बुधवार को AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ चुनाव आयोग से मुलाकात कर दिल्ली में वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की तीन हजार पन्नों का सबूत सौंपा है. केजरीवाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने कई विधानसभाओं में हजारों मतदाताओं के नाम काटने की एप्लीकेशन दी है और चुनाव आयोग उस पर चोरी-छिपे काम कर रहा है. केजरीवाल ने कहा कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने हमारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए एक्शन लेने का आश्वासन दिया है.
अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा दिल्ली में लोगों के वोट कटवा कर एक भारतीय नागरिक के रूप में मिले उनके अधिकारों को छीन रही है. केजरीवाल ने कहा कि हम लोग चुनाव आयोग के आभारी हैं कि उन्होंने शॉर्ट नोटिस पर हमें मिलने का समय दिया. हमने चुनाव आयोग के सामने तीन हजार पेज के सबूत रखे हैं. जिससे साफ पता चल रहा है कि किस तरह से भाजपा दिल्ली के मौजूदा लोगों के हजारों की तादाद में वोट कटवाने का षड्यंत्र रच रही है. ज्यादातर गरीब, एससी, दलितों, पूर्वांचलियों, जो झुग्गियों और कच्ची कॉलोनियों में रहते हैं, ऐसे लोगों के वोट कटवाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
‘इस देश में रहने का अधिकार छीन रह रहे’
केजरीवाल ने आगे कहा कि आप सोच सकते हैं कि एक आम आदमी के लिए एक वोट का क्या मायने होता है. एक वोट देने से वह इस देश का नागरिक बनता है. तो जब आप किसी वैध आदमी का वोट कटवा देते हैं, तो आप उसका नागरिकता का आधार छीन रहे हैं. इस देश में रहने का अधिकार छीन रह रहे हैं. इसके अलावा, वोट के आधार उस आदमी को बहुत सारे बेनिफिट सरकार से मिल रहे हैं, उन सारे बेनिफिट से आप उन्हें वंचित कर देते हैं.
केजरीवाल का भाजपा पर आरोप
आप संयोजक ने कहा कि हमने आज चुनाव आयोग के सामने रखा कि कैसे शाहदरा में भाजपा के एक पदाधिकारी ने चोरी-छिपे 11008 वोटर्स की लिस्ट कटवाने के लिए चुनाव आयोग को लिस्ट दी और चुनाव आयोग ने चोरी-छिपे इसके ऊपर काम करना चालू कर दिया. हमने उनके सामने रखा कि जनकपुरी में 24 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने के लिए आवेदन किया है. तुगलकाबाद में भाजपा के 15 वर्कर्स ने 2435 वोट काटने के लिए आवेदन किया है. तुगलकाबाद के एक पोलिंग बूथ की कहानी बहुत ही अजीबो-गरीब है.
बूथ नंबर 117 पर 1337 कुल वोट हैं. उन 1337 में 554 वोट काटने के लिए 2 लोगों ने आवेदन किया है. यानि कि इन लोगों ने एक ही बूथ के 40 फीसदी वोट काटने के लिए आवेदन किया है. पालम में भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं ने 1641 वोट काटने का आवेदन किया है. राजौरी गार्डन में 6 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 571 वोट काटने का आवेदन किया है. हरि नगर में भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं ने 637 वोट काटने का आवेदन किया है. करावल नगर में दो कार्यकर्ताओं ने 3260 वोट काटने का आवेदन किया है. मुस्तफाबाद में एक ही व्यक्ति ने 534 वोट काटने का आवेदन किया है.
बंद किया जाए मास डिलीशन
केजरीवाल ने कहा कि हमारी मांग थी कि यह मास डिलीशन बंद किया जाए. अभी-अभी चुनाव आयोग ने समरी रिवीजन किया है, मांस डिलीशन बंद किया जाए. जिन-जिन लोगों ने इस किस्म के आवेदन किया है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. चुनाव आयोग ने हमें मोटे-मोटे तौर पर तीन-चार आश्वासन दिए हैं.
चुनाव आयोग का आश्वासन
केजरीवाल ने बताया कि पहला तो यह कि अब चुनाव से पहले कोई मास डिलीशन नहीं किया जाएगा. दूसरा यह कि अगर कोई भी डिलीशन किया जाता है तो वह लिस्टों के आधार पर नहीं किया जाएगा, किसी को भी अगर डिलीशन कराना है तो उसे फॉर्म 7 भरना पड़ेगा, उसी के आधार पर डिलीशन होगा और अगर चुनाव आयोग तय करता है कि कोई डिलीशन होना है, तो उस पर पहले फील्ड इनक्वायरी होगी. फील्ड इनक्वायरी में बीएलओ अपने साथ बाकी पार्टियों के पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों को भी लेकर जाएंगे. तो सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ फील्ड इनक्वायरी होगी और उस इनक्वायरी के बाद ही किसी का नाम काटा जाएगा. यह चुनाव आयोग का बहुत बड़ा आश्वासन है. अगर ऐसा होता है तो हमें लगता है कि गलत डिलीशन सारे बंद हो जाएंगे.
शाहदरा भाजपा के बीएलओ के खिलाफ हो एफआईआर
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह भी भरोसा दिया कि अगर कोई एक आदमी पांच से ज्यादा डिलीशन के लिए आवेदन करता है, तो उस मामले में एसडीएम को खुद फील्ड इनक्वायरी के लिए जाना पड़ेगा और फील्ड इनक्वायरी में बाकी पार्टियों के लोग भी साथ जाएंगे. हमने जब जोर दिया तो चुनाव आयोग ने भरोसा दिलाया है कि जिन लोगों ने फर्जी डिलीशन के लिए आवेदन दिया है, चुनाव आयोग उनके ऊपर एफआईआर करने पर विचार करेगा. मुझे लगता है कि चुनाव आयोग के साथ काफी सकारात्मक मीटिंग रही. जो चुनाव आयोग ने आश्वासन दिए हैं, अगर यह सारे पूरे हो जाते हैं तो मैं समझता हूं कि दिल्ली के लोगों को मांस डिलीशन की चिंता करने की जरूरत नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि शाहदरा के भाजपा के बीएलओ के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए. जिन-जिन लोगों ने जिन भी विधानसभा में गलत डिलीशन के लिए आवेदन किया है, वह सब नाम हम चुनाव आयोग को देकर आए हैं.
क्या है AAP के आरोप?
1. शाहदरा में भाजपा के एक पदाधिकारी ने चोरी छिपे 11008 वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है.
2. जनकपुरी में भाजपा के 24 कार्यकर्ताओं ने 4874 वोट काटने के लिए आवेदन किया है.
3. तुगलकाबाद में भाजपा के 15 वर्कर्स ने 2435 वोट काटने के लिए आवेदन किया है.
4. तुगलकाबाद के पोलिंग बूथ नंबर 117 पर 1337 कुल वोट में से 554 वोट काटने के लिए 2 लोगों ने आवेदन किया है.
5. पालम में भाजपा के 9 कार्यकर्ताओं ने 1641 वोट काटने का आवेदन किया है.
6. राजौरी गार्डन में भाजपा के 6 कार्यकर्ताओं ने 571 वोट काटने का आवेदन किया है.
7. हरि नगर में भाजपा के 4 कार्यकर्ताओं ने 637 वोट काटने का आवेदन किया है.
8. करावल नगर में दो कार्यकर्ताओं ने 3260 वोट काटने का आवेदन किया है.
9. मुस्तफाबाद में एक ही व्यक्ति ने 534 वोट काटने का आवेदन किया है.