AAP सासंद संजीव अरोड़ा के घर ED की रेड! मनीष सिसोदिया का दावा, बोले- ‘पीएम मोदी ने अपने…’
Manish Sisodia On BJP: आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने तोता मैना को खुला छोड़ दिया है. आज सुबह से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर ED वाले रेड कर रहे हैं. पिछले दो सालों में इन्होंने अरविंद केजरीवाल के घर रेड कर लिया, मेरे घर रेड कर दिया, संजय सिंह के घर रेड दिया, सत्येंद्र जैन के घर रेड कर दिया, कहीं भी कुछ भी नहीं मिला.
मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि पूरी शिद्दत से पीएम मोदी की एजेंसियां लगी हुई हैं, एक के बाद एक फर्जी केस बनाने में. आम आदमी पार्टी को तोड़ने के लिए यह लोग किसी भी हद तक जाएंगे, लेकिन कोशिश कितनी भी कर ले, आम आदमी पार्टी वाले न रुकेंगे, ना बिकेंगे, न डरेंगे.
बिना केजरीवाल दिल्ली का हाल बेहाल
मनीष सिसोदिया का यह बयान आप सांसद संजीव अरोड़ा के ठिकानों पर ईडी रेड के बाद आया है. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इससे कुछ नहीं होने वाला है. बीजेपी के खिलाफ हमारी मुहिम पहले की तरह जारी रहेगी.
उन्होंने कहा कि छह महीने जब केजरीवाल जेल में थे तब भी लोगों ने देख लिया कि सड़कों का बुरा हाल हो गया. दिल्ली में सीवर का बुरा हाल हो गया. आज दिल्ली वालों को लग रहा है कि बिना केजरीवाल, दिल्ली बेहाल है.
पीएम मोदी से पूछे ये सवाल
उन्होंने रविवार को जनता की अदालत में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी से पूछा था कि ये सब कराकर आपको क्या मिला? आज तक देश के इतिहास में ऐसा कोई नेता नहीं हुआ जिसने विरोधी पार्टियों को समाप्त करने के लिए लोगों के काम रुकवाए हों.
बीजेपी नेताओं को दिल्ली वालों से माफी मांगनी चाहिए. उन्हें माफी मांगने में शर्म आ रही है तो देश वालों से वादा करिए कि अब आगे से ऐसा नहीं करेंगे. उन्होंने पीएम से को लेकर कहा कि आपको रिटायर होने में एक साल बचा है, कुछ तो अच्छा करके जाइए.
ये भी पढ़ें: ‘अगर BJP में हिम्मत है तो…’, दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अरविंद केजरीवाल की खुली चुनौती