AAP नेता सत्येंद्र जैन ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ किया मानहानि का केस, लगा दिया ये आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है. इस मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज (10 दिसंबर) सुनवाई होनी है. जैन ने आरोप लगाया है कि बांसुरी स्वराज ने झूठ बोला है कि शिकायतकर्ता के घर से 3 करोड़ रुपये, 1.8 किलो सोना और 133 सोने के सिक्के बरामद हुए हैं.