Aam Aadmi Party will contest Maharashtra assembly elections Mumbai Arvind Kejriwal | AAP का ऐलान
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है. मुंबई में पार्टी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. वहीं इसको लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने तैयारी भी शुरू कर दी है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में इंडिया अलायंस में रहकर चुनाव लड़ेगी या अकेले इसको लेकर भी आप की तरफ से रुख साफ कर दिया गया है.
आम आदमी पार्टी की मुंबई अध्यक्ष प्रीति शर्मा मेनन ने कहा, “आप भारत गठबंधन का एक मजबूत हिस्सा है. हालांकि, भारत गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था और उसमें भी हमारी जीत हुई थी. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव एक अलग विषय है. यह स्थानीय मुद्दों पर लड़ा जाएगा.”
VIDEO | Maharashtra Assembly Elections 2024: “AAP is a strong part of INDIA alliance. However, the INDIA alliance was formed for Lok Sabha elections and we even had a victory in that. (Maharashtra) Assembly elections is a different topic. It will be fought on local issues.… pic.twitter.com/0KQujqHFAW
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
उन्होंने आगे कहा, “महाराष्ट्र को कल्याणकारी सरकार की जरूरत है. इसलिए, आम आदमी पार्टी महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. महाराष्ट्र में हमारा वोट बैंक बहुत मजबूत है.”
बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी ने पंजाब को छोड़कर बाकी राज्यों में इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था. वहीं अब आने वाले समय में कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में आप अलग-अलग चुनाव लड़ेगी. पार्टी ने ऐलान किया है कि हरियाणा और दिल्ली में भी आप किसी से गठबंधन नहीं करेगी.
गौरतलब है कि इस साल के अंत में अक्टूबर में महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने प्रस्तावित हैं. राज्य में मुख्य मुकाबला इंडिया गठबंधन के महाविकास आघाड़ी और एनडीए के महायुति के बीच होगा. एमवीए में जहां कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी एसपी मुख्य दल हैं, वहीं महायुति में बीजेपी, शिवेसना शिंदे गुट और अजित पवार गुट की एनसीपी है.
ये भी पढ़ें
‘सभी मुझे इस्तीफा दें, मैं देखूंगा कि आगे…,’ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में बोले अजित पवार