Aam Aadmi Party Goa Gujarat Elections 2027 Atishi Marlena Congress BJP No Alliance Indian Politics | Aam Aadmi Party: गुजरात और गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका देने की तैयारी में AAP! आतिशी बोलीं
Elections 2027: आम आदमी पार्टी (AAP) की सीनियर नेता आतिशी ने सोमवार (10 मार्च) को साफ कर दिया कि पार्टी 2027 में गोवा और गुजरात विधानसभा चुनावों में अपने दम पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी अपनी पार्टी के विधायक भी उसके साथ नहीं टिक पाते ऐसे में किसी गठबंधन की उम्मीद करना बेकार है.
दिल्ली सरकार की पूर्व मंत्री आतिशी सोमवार (10 मार्च) को गोवा के मारगांव पहुंचीं जहां उन्होंने AAP के नए ऑफिस का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. साथ ही उन्होंने 2022 के चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने 11 सीटें जीती थी, लेकिन उसके 8 विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गए. दूसरी ओर AAP ने दो सीटें जीती थी और उसके विधायक आज भी पार्टी के साथ बने हुए हैं.
AAP विधायकों की वफादारी को बताया पार्टी की ताकत
आतिशी ने कहा कि जब 2022 में AAP के उम्मीदवारों ने चुनाव जीता था तब विपक्षी दलों ने दावा किया था कि वे ज्यादा समय तक पार्टी में नहीं टिक पाएंगे, लेकिन आज भी वे पार्टी का हिस्सा हैं क्योंकि उन्होंने राजनीति में पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि जनता की सेवा करने के लिए कदम रखा है.
गठबंधन की संभावना पर उठाए सवाल
जब आतिशी से ये पूछा गया कि क्या AAP भविष्य में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करने पर विचार करेगी तो उन्होंने कांग्रेस की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए कहा “जब 11 में से 8 विधायक भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो ‘समान विचारधारा’ जैसी कोई चीज नहीं बचती. भाजपा ने हमारे विधायकों को भी तोड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो सकी.”