Fashion

Aam Aadmi Party Foundation Day BJP MP Gautam Gambhir Asked Many Question AAP Chief And Delhi CM Arvind Kejriwal


Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) के 11वें स्थापना दिवस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से बीजेपी (BJP) के सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला है. गौतम गंभीर ने कहा कि स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल कम से कम ये बताइए कि 11 साल में आपने दिल्ली की जनता के लिए क्या किया है? आधारभूत संरचना के लिए कितना रुपया खर्च किया है? प्रदूषण के लिए क्या किया है? विकास के लिए क्या किया है? सिर्फ मुफ्त में रेवड़ियां बांटने की बात मत कीजिए.

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आप के 11वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि ‘सरकार की ओर से न‍िशाना’ बनाने के बावजूद यह एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “आज ही के दिन 2012 में आप का गठन हुआ था और यह 11 वर्षों में एक राष्ट्रीय पार्टी बन गई. पार्टी की कड़ी मेहनत के कारण दो राज्यों में सरकार और दो राज्यों में उसके विधायक चुने गए और देश भर में लोग इसके बारे में बात कर रहे हैं.”

केजरीवाल ने और किया कहा?

केजरीवाल ने कहा, ”रामलीला मैदान में लोग हमसे पूछते थे कि क्या आप भी भ्रष्ट हो जाओगे.” मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत के इतिहास में किसी अन्य राजनीतिक दल को इतना निशाना नहीं बनाया गया, जितना पिछले 11 वर्षों में आप को बनाया गया है. उन्होंने 11 वर्षों में हमारे खिलाफ 250 से अधिक झूठे मामले दर्ज किए.” उन्होंने दावा किया, ”देश की सभी एजेंसियों को आप के पीछे लगा दिया गया, लेकिन उन्हें आज तक कोई सबूत नहीं मिला.” आप नेता ने कहा, ”यह हमारी ईमानदारी का सबसे बड़ा प्रमाणपत्र है.”

ये भी पढ़ें- MCD House Tax: हाउस टैक्स जमा न करने वाले सावधान! इतने लाख रुपये के बकायेदारों पर MCD जल्द करने वाली है ये कार्रवाई

इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन, संजय सिंह और विजय नायर की याद आती है, जो ”झूठे मामलों” में जेल में हैं. उन्होंने कहा कि उनका दिल भारी है, क्योंकि यह पहला स्थापना दिवस है जब पार्टी नेता सिसौदिया, जैन, सिंह और नायर हमारे साथ नहीं हैं. केजरीवाल ने कहा,”उन्हें झूठे मामलों के तहत जेल में डाल दिया गया है. बीजेपी अन्य दलों के नेताओं को झूठे मामलों के माध्यम से झुकाना जानती है, लेकिन वे नहीं जानते कि आप के साथ ऐसा कैसे किया जाए. यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे किसी भी विधायक ने खुद को नहीं बेचा या नहीं झुके.“

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *