aaj ka Mausam forecast 12 september 2024 Alert issued regarding rain in 19 states of Delhi, UP, Rajasthan know condition of your city
देशभर में इस समय मानसून काफी ज्यादा एक्टिव है. दिल्ली से लेकर राजस्थान और हिमाचल तक बारिश का दौर जारी है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश हो सकती है.
दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों से रोजाना बारिश हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली में बारिश की संभावना जताई है. राजधानी में आज भी दिनभर बादल छाए रहेंगे. इसके लावा तापमान में गिरावट देखी जा सकती है.
उत्तर प्रदेश में IMD ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और शाहजहांपुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड में 12 और 13 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर, सिरमौर, सोलन, शिमला और बिलासपुर जिलों बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने राजस्थान के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. IMD के अनुसार, भरतपुर, जयपुर, कोटा व अजमेर संभाग में 12-13 सितंबर को बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने अनुसार, 15-17 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में, मध्य महाराष्ट्र में 12 सितंबर को, असम और मेघालय में 13 और 14 सितंबर कर भारी बारिश होने की संभावना है.
वहीं, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और ओडिशा में भी 15 सितंबर तक बारिश की संभावना है.
Published at : 12 Sep 2024 09:03 AM (IST)