News

aaj ka mausam 30 december 2024 Bihar UP Delhi Rajasthan COld wave Weather forecast IMD alert


Aaj ka Mausam: पूरा उत्तर भारत इस समय ठंड की चपेट में है. दिनभर चलने वाली सर्द हवाएं कंपकंपी छुटा रही हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों ने मुश्किलें बढ़ा दी है. 

सुबह और देर रात पड़ रहे कोहरे की वजह से लोगों की दिक्कत बढ़ रही है. मौसम विभाग ने नए साल पर बारिश को लेकर चेतावनी जारी नहीं की है. लेकिन नए साल पर पारा और ज्यादा ज्यादा नीचे जा सकता है. आइए जानते हैं कि आज कैसा देशभर के शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है. 

जानें दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में पिछले तीन से धूप नहीं निकली हिया. इस वजह से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार,सोमवार को अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, आसमान साफ रहेगा. दिल्ली में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

पंजाब और हरियाणा में अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा दोनों राज्यों में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया.  मौसम विभाग के अनुसार, दोनों राज्यों के कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने से दृश्यता कम हो गई. चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के अमृतसर में दिन का तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में 16 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.  पटियाला में अधिकतम तापमान 16.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि फरीदकोट और मोहाली में अधिकतम  तापमान क्रमशः 17.5 डिग्री सेल्सियस और 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 

वहीं, हरियाणा के ज्यादातर स्थानों पर दिन में कड़ाके की ठंड रही. हरियाणा के अंबाला में अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हिसार में 13.6 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 13 डिग्री सेल्सियस, रोहतक में 12.2 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 13.4 डिग्री सेल्सियस और गुरुग्राम में 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जानें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों का हाल 

बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव हुआ है. यहां आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा. कोहरा छाए रहने की वजह से ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार,  आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है. पूरे बिहार के मौसम में सोमवार से बदलाव के आसार है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश के आसार नहीं है. हवा का पैटर्न अगले एक दो दिनों तक तापमान को नीचे लाएगा. 

29 दिसंबर से 1 जनवरी, 2025 तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में शीतलहर की स्थिति रह सकती है. यह 30 और 31 दिसंबर को कुछ हिस्सों में और भीषण रूप ले सकती है राजस्थान की बात करें तो आने वाले दिनों में कड़ाके की सर्दी पड़ने के आसार है. जयपुर सहित अनेक शहरों में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी भी कम हो सकती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *