Aaj ka Mausam 3 April 2025 live imd alert rain in rajasthan hot weather in delhi mp up and more details
Today Weather Forecast: भारत में अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. खासतौर पर मध्य, पूर्वी और उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में अधिकतर समय लू चल सकती है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 मार्च को यह जानकारी दी थी. इसका मतलब है कि आने वाले महीनों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, देश के ज्यादातर हिस्सों में इन तीन महीनों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है. हालांकि, दक्षिण भारत के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे वहां के लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम सुहावना बना रहेगा, जिससे पर्यटकों को घूमने का अच्छा मौका मिलेगा. आइए, जानते हैं कि आज राजधानी दिल्ली समेत मुख्य राज्यों में मौसम का हाल कैसा रहेगा.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली में आज (3 अप्रैल) न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली के आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. राजधानी के लिए विभाग की तरफ से मौसम से जुड़ी किसी भी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.
झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
झारखंड में आज मौसम काफी खराब रह सकता है, लेकिन इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, झारखंड में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने तूफान और बिजली कड़कने, ओला गिरने और तेज हवाओं के चलने की भी चेतावनी जारी की है.
जानें राजस्थान में आज के मौसम का हाल
राजस्थान में भी आज मौसम खराब रह सकता है. यहां न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की बौछार की भी संभावना है. हालांकि, इसके अलावा और कोई मौसम की चेतावनी नहीं जारी की गई है.
हरियाणा में आज कैसा रहेगा मौसम
हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, यहां आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं. हालांकि, मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
पंजाब में जानें आज के मौसम का हाल
पंजाब में आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो पंजाब के आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं. फिलहाल मौसम से जुड़ी कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
एमपी में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. IMD के मुताबिक, यहां ज्यादातर आसमान साफ ही रहेगा और कोई मौसमी चेतावनी भी जारी नहीं की गई है.
बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
बिहार में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी के मुताबिक, राज्य के आसमान में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, जिसके कारण तापमान में कमी दर्ज की जा रही है और ठंड का एहसास हो रहा है. कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल स्पीति और किन्नौर जिले में आज हल्की बारिश हो सकती है और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं.
ये भी पढ़ें-