aaj ka mausam 17 january 2025 Rain in up Delhi rajasthan MP Coldwave IMD Weather forecast
Aaj Ka Mausam: पहाड़ों पर जारी बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ का असर मैदानी इलाकों पर दिख रहा है. मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी हो रही है. धूप ना निकलने की वजह से भी लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उत्तर भारत के तमाम राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान, यूपी-बिहार, दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा-पंजाब करीब महीने भर से कड़ाके की ठंड में कैद हैं. आइये जानते हैं कि आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहने वाला है.
अगर राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से चार दिन तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान अधिकांश स्थानों पर घना कोहरा व कुछ स्थानों पर बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. इस समय अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 08 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
जानें UP-बिहार का हाल
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को गरज चमक के बीच बारिश हो सकती है. वहीं, राजधानी लखनऊ के साथ नोएडा, गाजियाबाद, रायबरेली, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, हरदोई, पीलीभीत, बरेली,बदायूं, कासगंज, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, उन्नाव, वाराणसी, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, गाजीपुर में सुबह के वक्त कोहरा नजर आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आएगी.
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बिहार में गलन भरी सर्दी का एहसास हो रहा है. 19 जनवरी तक पटना, दरभंगा, सहरसा, वैशाली, पूर्णिया, मधुबनी, नालंदा समेत कई जिलों में बादल छाए रहें. इस दौरान कई जिलों में बारिश भी हो सकती है. ऐसे में लोगों को अभी सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है.
राजस्थान और मध्य प्रदेश में नहीं मिलेगी सर्दी से राहत
राजस्थान में आने वाले 4 दिनों तक अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. आगामी दो दिनों में कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में घना कोहरा छाया रहेगा.कोहरे के प्रभाव से आने वाले दो दिनों में कुछ जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस तक कम रहने की संभावना है। इसके अलावा, 22 जनवरी के आसपास एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे मौसम में बदलाव हो सकता है.
मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के ग्वालियर, रीवा और उज्जैन संभाग के जिलों में बारिश और कोहरे की संभावना जताई है. इसमें ग्वालियर, दतिया, रीवा, सतना, पन्ना, टीकमगढ़, भिंड, मुरैना, छतरपुर, निवाड़ी और श्योपुरकलां जैसे जिले शामिल है.
वापस आ रही है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी राजस्थान और हरियाणा में 18 और 20 जनवरी को फिर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है. इस वजह से दिल्ली-NCR में 21 से 23 जनवरी के बीच हल्की बारिश हो सकती है. 26 जनवरी को हालांकि मौसम साफ रहेगा. तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकाल और केरल में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी हालांकि बारिश हो सकती है. इस दौरान पंजाब-हरियाणा में भी कोहरा देखने को मिल सकता है.