News

Aaj ka Mausam 12 November 2024 Winter Weather Forecast UP Bihar Rajasthan IMD Weather Forecast


Aaj ka Mausam: नवंबर महीने के दस दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन इसके बाद भी मैदानी इलाकों से गर्मी नहीं जा रही है. उत्तर भारत ने गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोग अब ठंड का इंतजार कर रहे हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर के बाद ही मैदानी इलाकों में मौसम में बदलाव आएगा. वहीं, पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है.आइए जानते हैं आज कस मौसम कैसा रहेगा

जानें कब होगी दिल्ली-NCR में सर्दी

दिल्ली-एनसीआर में नवंबर में भी ठंड का कोई अता-पता नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, 15 नवंबर तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है. हालांकि पहाड़ों पर तापमान गिर रहा है. ऐसे में 16-17 नवंबर तक दिल्ली NCR में सर्दी हो सकती है. दिल्ली NCR में आमतौर पर नवंबर के महीने में सर्दी का मौसम शुरू हो जाता है, लेकिन  पश्चिमी विक्षोभ के कम सक्रिय होने की वजह से इसमें देरी हो रही है. 

जानें UP-बिहार का मौसम 

UP-बिहार में मौसम में बदलाव होने वाला है. यहां पर सुबह और शाम को ठंड का एहसास होने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार,15 नवंबर के बाद से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव होगा. 

वहीं, अगर बिहार के मौसम की बात करें तो यहां का मौसम शुष्क बना हुआ है. यहां पर आज से कई इलाकों में हवा की दिशा में बदलाव हो सकता है. जिस वजह से तापमान में गिरावट आ सकती है. 

जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी 

जम्मू-कश्मीर में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है. यहां पर  गुलमर्ग के ऊंचे इलाकों और गुरेज में बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार,  आज कश्मीर घाटी के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज हो सकती है.

केरल और तमिलनाडु में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने तमिलनाडु में वज्रपात और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. वहीं, अगर केरल की बात करें तो यहां पर इडुक्की, एर्नाकुलम, त्रिशूर, पलक्कड़ में बारिश हो सकती है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *