Fashion

Aaditya Thackeray Shiv Sena UBT MLA On BJP Saugat e Modi kits minority community ahead of Eid celebrations


Aditya Thackeray On Saugat e Modi: बीजेपी ने 32 लाख मुस्लिम परिवारों को ईद के मौके पर ‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने का ऐलान किया है. इसे लेकर अब शिवसेना (यूबीटी) के विधायक आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह उनका पाखंड है, वे जो करते हैं वह सही है, दूसरे जो करते हैं वह गलत है.

‘सौगात-ए-मोदी’ किट को लेकर आदित्य ठाकरे ने कहा, ”यही बात है कि कोई दूसरा करे तो कहते हैं कि कैरेक्टर ढीला है और खुद करें तो सब चल जाता है. मुझे लगता है कि ये बीजेपी की जो भूमिका है वो सब सिर्फ चुनाव के लिए होती है.”

आदित्य ठाकरे का बीजेपी पर तंज

उद्धव ठाकरे के बेटे ने आगे कहा, ”मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वो सही कर रहे हैं या गलत कर रहे हैं लेकिन अगर आप देखें तो बांग्लादेश का कोई करे तो ठीक होता है, पाकिस्तान में जाकर कोई मैच देखे तो भी ठीक होता है. लेकिन हमारे देश में जो होता है या हमारे देश की दूसरी पार्टी के लोग जो करते हैं वो गलत होता है.”  

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष क्या बोले?

बीजेपी ने मंगलवार (25 मार्च) को अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों तक पहुंचने के लिए एक राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम शुरू किया, जिसकी शुरुआत ईद समारोह से पहले मुसलमानों के बीच खाने-पीने की चीजों और महिलाओं के लिए कपड़ों से भरे ‘सौगात-ए-मोदी’ किट के बांटने से हुई. इस पहल की शुरुआत करने वाले बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि अगले महीने ‘सौगत-ए-मोदी’ कार्यक्रम के तहत इसी तरह के किट अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर सदस्यों के बीच उनके त्योहारों के दौरान वितरित किए जाएंगे.

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा कहते हैं कि वह 140 करोड़ भारतीयों के अभिभावक हैं और वह सभी त्योहारों में हिस्सा लेते हैं. वह क्रिसमस, ईस्टर, बैसाखी में हिस्सा लेते हैं और निजामुद्दीन दरगाह और अजमेर शरीफ पर चढ़ाने के लिए चादर भेजते हैं, इसलिए हमने फैसला किया कि हम अपने गरीब भाइयों और बहनों को खाने के साथ किट देंगे. 

‘सौगात-ए-मोदी’ किट बांटने के लिए 32000 कार्यकर्ता लगे’

सिद्दीकी ने कहा कि इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के 32000 कार्यकर्ता लगे हुए हैं, जिनमें राज्य, जिला और मंडल स्तर की इकाइयों के पदाधिकारी शामिल हैं. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ता देश भर में अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों (मुसलमानों) से मिलेंगे और उन्हें प्रधानमंत्री की ओर से ईद की मुबारकबाद देते हुए किट देंगे.” यह कार्यक्रम मंगलवार को दिल्ली और देश के अन्य राज्यों में शुरू किया गया.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *