Fashion

Aaditya Thackeray Criticized Maharashtra CM Eknath Shinde Faction MLA Sanjay Shirsat On Priyanka Chaturvedi Remark


Maharashtra: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता, विधायक आदित्य ठाकरे ने कल शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट के एक बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. आदित्य ठाकरे ने संजय शिरसाट पर पलटवार करते हुए कहा, ‘इतने घटिया विचारों वाले लोग राजनीति में अभी भी कैसे टिके हैं? ऐसा सवाल करते हुए ऐसे लोगों को अहमियत देने की जरूरत नहीं है, ऐसा आदित्य ठाकरे ने कहा. आदित्य ठाकरे ने कल अपने वर्ली निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों की समस्याओं के बारे में जाना.

सांसद चंद्रकांत खैरे ने क्या कहा?
शिरसाट ने कहा कि प्रियंका चतुर्वेदी अपने भाषण में कहती हैं कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है. जबकि वो खुद कांग्रेस को धोखा देकर शिवसेना में आई हैं और हमें गद्दार कह रही हैं. इसी दौरान मीडिया से बातचीत में संजय शिरसाट ने एक बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि एक बार शिवसेना नेता चंद्रकांत खैरे ने कहा था कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुर्वेदी की खूबसूरती देखकर उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया था.

आदित्य ठाकरे ने की आलोचना  
मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर आदित्य ठाकरे ने इसकी कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, डेढ़ साल तक शिंदे गुट में रहने के बावजूद उन्हें कोई अहमियत नहीं दी जाती, कैबिनेट विस्तार मैं भी उन्हें कुछ नहीं मिला, ऐसे लोगों को अहमियत देकर बड़ा करने की जरूरत नहीं है. जनता ही उन्हें उनकी जगह दिखाएगी. उन्होंने आगे कहा, जब आदित्य ठाकरे से मीडिया ने मुंबई मनपा में पालकमंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा के कार्यालय के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मैंने फुटपाथ पर घुसपैठ देखी थी.’

आदित्य ठाकरे ने चेतावनी देते हुए कहा, लेकिन यह पहली बार है, जब मैने मनपा में किसी बिल्डर की घुसपैठ देखी. मनपा के अधिकारी वर्तमान में जो गंदगी और भ्रष्टाचार कर रहे हैं, हमारी सरकार आने के बाद उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.

सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का पलटवार
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर विधायक शिरसाट को खरी- खरी सुनाई है. ‘मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं? ये मुझे एक गद्दार को बताने की जरूरत नहीं है, क्योंकि जिसने 50 खोकों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी. संजय शिरसाट ये राजनीति और महिलाओं पर उनके विचारों में व्याप्त बीमार के एक उत्तम उदाहरण हैं. उन्होंने कहा, ये उनकी टिप्पणियों के माध्यम से अपने असभ्य चरित्र को प्रदर्शित करते हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बीजेपी ने उन्हें अपने साथ रखा है’.

ये भी पढ़ें: Maharashtra Train Firing: महाराष्ट्र में चलती ट्रेन में हुई गोलीबारी के बाद DRM का आया बयान, की अनुग्रह राशि की घोषणा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *