Sports

A Person Who Came From Kerala To Visit Goa Died Due To Lightning – केरल से गोवा घूमने आए व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत


केरल से गोवा घूमने आए व्यक्ति की बिजली गिरने से मौत

प्रतीकात्मक

केरल के 35 वर्षीय एक पर्यटक की गोवा के मीरामार समुद्र तट के पास बिजली गिरने से मौत हो गई. वह अपने परिवार के साथ गोवा घूमने आए थे. मृतक की पहचान केरल के एर्नाकुलम निवासी अखिल विजयन (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि मंगलवार की रात अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे अखिल, उनकी पत्नी और एक पुरुष मित्र समुद्र तट के पास गिर गए.

यह भी पढ़ें

अखिल बेहोश हो गए, उन्हें एम्बुलेंस से सात किलोमीटर दूर बम्बोलिम के गोवा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.” पोस्टमार्टम जांच रिपोर्ट में अखिल की मौत का कारण ‘बिजली का झटका’ बताया गया है. मीरामार समुद्र तट पर हमेशा पर्यटकों और स्थानीय लोगों की भीड़ लगी रहती है, जो राजधानी पणजी से तीन किलोमीटर दूर है. हर साल लगभग आठ मिलियन पर्यटक तटीय राज्य में आते हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *